SSC CGL 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2018 की टियर 3 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है

SSC CGL 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SSC CGL 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2018 की टियर 3 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 50,293 उम्मीदवारों को उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित किया गया था, जिनमें से 41,803 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इन उम्मीदवारों में से कुल 32,001 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. 

SSC CGL 2018 result

इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 33 नंबर प्राप्त करने होते हैं. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी होगा. 

SSC ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा, "योग्य उम्मीदवारों के लिए सीपीटी / डीईएसटी / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर उपलब्ध कर दिया जाएगा.  योग्य / पात्र उम्मीदवार, जिन्हें कॉल लेटर नहीं मिले हैं, उन्हें आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से तुरंत संपर्क करना चाहिए. "

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के  पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन परीक्षा टियर 1, टियर 2 और टियर 3 के आधार पर होता है. प्रत्येक लेवल पर उम्मीदवारों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CGL 2018 परीक्षा के माध्यम से SSC विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 11,271 रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.