सर्व शिक्षा अभियान के तहत असम में 3914 शिक्षकों की भर्ती, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

सर्व शिक्षा अभियान के तहत असम में 3914 शिक्षकों की भर्ती, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan - SSA) के तहत असम में लोअर/अपर प्राइमरी टीचर के 3914 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. टेट/सीटेट पास अभ्यर्थी दिनांक 25 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण:

क्र.सं.पदरिक्तियां
1लोअर प्राइमरी टीचर3672 पद
2अपर प्राइमरी टीचर157 पद
3अपर प्राइमरी टीचर85 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
  • असिस्टेंट टीचर (लोअर प्राइमरी स्कूल): इस पद के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंड्री उत्तीर्ण और टेट/सीटेट पास  होने के साथ-साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
  • असिस्टेंट टीचर (अपर प्राइमरी स्कूल– सोशल साइंस): इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और टेट/सीटेट पास होने के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
  • असिस्टेंट टीचर (अपर प्राइमरी स्कूल – मैथ व साइंस): इस पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc. डिग्री और टेट/सीटेट पास होने के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा 18-43 वर्ष है.
 
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
 
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को एक यूनिक नंबर मिलेगा, जिसे अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए नोट कर लेना चाहिए.
 
नोट: लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में नियमित या संविदा आधार पर कार्यरत टीचर्स लोअर प्राइमरी स्कूल के किसी पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. नियमित व संविदा आधार पर कार्यरत लोअर प्राइमरी टीचर्स यदि योग्य होते हैं तो वे अपर प्राइमरी स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं.
 
आवेदन चयन की प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन जमा किये गये दस्तावेजों की जांच उनकी मूल प्रतियों के साथ संबंधित जिले की जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की जाएगी. दस्तावेजों की जिला स्तरीय जांच 1 नवंबर से 22 नवंबर, 2016 तक संबंधित जिले में की जाएगी,
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com