TSPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवदेन

कुल 274 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिनमें से 20 पद डेंटल विभाग, 94 पद नॉन क्लिनिकल विभाग, 96 पद क्लिनिकल विभाग और बाकी बचे पद सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट के लिए हैं. विस्तृत अधिसूचना के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

TSPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवदेन

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने मेडिकल शिक्षा निदेशक के सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी की है. भर्ती प्रक्रिया 16 सितंबर 2017 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले प्रपत्र आवेदन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. कुल 274 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिनमें से 20 पद डेंटल विभाग, 94 पद नॉन क्लिनिकल विभाग, 96 पद क्लिनिकल विभाग और बाकी बचे पद सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट के लिए हैं. विस्तृत अधिसूचना के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
 

भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को एमसीआई मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से निर्धारित योग्यता होने की जरूरत होगी. जिन उम्‍मीदवारों की उम्र 18 से 44 साल है वहीं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदकों को आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद सचिव, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग, प्रतिष्ठा भवन, राष्ट्रवादी, हैदराबाद - 500001 रजिस्‍ट्रेशन शुल्क जो की 200 रुपए है अदा करना होगा. आयोग अपने शैक्षिक और रिसर्च परफॉर्मेंस रिकॉर्ड और साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com