UGC NET 2019: जून माह की परीक्षा के सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी, पहली बार हुआ ऐसा

यूजीसी नेट जून  (UGC NET June) परीक्षा के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि यह पहला मौका है जब सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए गए हैं.

UGC NET 2019: जून माह की परीक्षा के सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी, पहली बार हुआ ऐसा

उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट अपनी लॉगइन डिटेल्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

खास बातें

  • यूजीसी नेट जून माह परीक्षा के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए है.
  • यह पहला मौका है जब सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए गए हैं.
  • दिसंबर 2019 नेट परीक्षा का आज समापन होना है.
नई दिल्ली:

यूजीसी नेट जून  (UGC NET June) परीक्षा के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि यह पहला मौका है जब सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए गए हैं. इससे पहले परीक्षा पास करने वालों को उनके सर्टिफिकेट डाक द्वारा भेजे जाते थे.   नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने अपनी वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर सर्टिफिकेट जारी किए हैं. 

Download UGC NET-June Certificate
उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट अपनी लॉगइन डिटेल्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) हर साल दो बार जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. दिसंबर 2019 नेट परीक्षा का आज समापन होना है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: NET-JRF पास करने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगा फिजिकल सर्टिफिकेट, लेकिन...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने नवंबर महीने में एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि इस साल दिसंबर में जो नेट की परीक्षा आयोजित होगी उसके बाद से उम्मीदवारों को फिजिकली सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने कहा था, "उम्मीदवारों को फिजिकली सर्टिफिकेट देने में वक्त की बहुत बर्बादी होती है. इससे पहले जब छात्रों को सर्टिफिकेट डाक के जरिए भेजे जाते थे तो शिकायत मिलती थी कि उन्हें समय पर सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए." सर्टिफिकेट बांटने का नया तरीका सर्टिफिकेट वितरण की प्रक्रिया को सरल बना देगा. विनीत जोशी ने कहा था, "ऑनलाइन सर्टिफिकेट आ जाने से उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट आसानी से मिलेंगे और इसमें वक्त भी कम लगेगा. डिजीलॉकर सिस्टम की मदद से उम्मीदवार सर्टिफिकेट को सुरक्षित भी रख पाएंगे और वक्त पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकेंगे."