UP Police Constable Cut-Off: जारी हुई एडिशनल कट-ऑफ, यहां करें चेक

UP Police ने कॉन्सटेबल के लिए एक और कट-ऑफ जारी कर दी है. UPPRPB ने दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए ये कट-ऑफ जारी की है.

UP Police Constable Cut-Off: जारी हुई एडिशनल कट-ऑफ, यहां करें चेक

UP Police ने कॉन्सटेबल के लिए नई कट-ऑफ जारी कर दी है.

नई दिल्ली:

यूपी पुलिस (UP Police) कॉन्सटेबल के लिए नई कट-ऑफ (UP Police Constable Cut-Off) जारी कर दी गई है. UPPRPB ने दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए ये कट-ऑफ जारी की है. uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा में सफल पाये गए अभ्यर्थियों से, कुल रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 1.5 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया था. लेकिन बोर्ड अब अतिरिक्त अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुला रहा है. बोर्ड ने इसके लिए नई कट ऑफ जारी की है. दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाये जाने वाले अतिरिक्त अभ्यर्थियों के कट-ऑफ मार्क्स इस प्रकार है.

अनारक्षित (GEN)- 215.58625
अन्य पिछड़ा (OBC)- 204.74484
अनुसूमित जाति (SC)- 172.94459
अनुसूमित जनजाति (ST)- 135.107

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Police result) 5 दिसंबर को जारी कर दिया गया था. कॉन्सटेबल के करीब 42 हजार पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. ये परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को ऑफलाइन आयोजित की गई थी. परीक्षा 16 जिलों के 482 केंद्रों में हुई थी.

अन्य खबरें
UP Police Result 2018 मोबाइल पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com