UP Police Result 2019: जल्द आएगा रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

UPPBPB जल्द ही कॉन्सेटबल का रिजल्ट (UP Police Result) जारी कर देगा. रिजल्ट को लेकर कोई तारीख नहीं आई है, लेकिन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है.

UP Police Result 2019: जल्द आएगा रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

UP Police Result ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Police Result) जारी कर देगा. UPPBPB के एक अधिकारी ने NDTV को बताया, ''कॉन्सटेबल परीक्षा का रिजल्ट (UP Police Constable Result) जल्द जारी किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है.'' कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट (UP Police Result 2019) चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए लॉग इन करना होगा. बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर होने वाली ये दूसरी सबसे बड़ी भर्ती है.  कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी किया गया था. यूपी पुलिस कॉन्सटेबल (UP Police Constable) परीक्षा 27 और 28 जनवरी को आयोजित की गई थी. परीक्षा की आंसर-की फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में जारी की गई थी. आपको बता दें कि पहले स्टेज की लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज के शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.
 

UP Police Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
 

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. 

आपको बता दें कि UP Police में फायरमैन, जेल वार्डर और आरक्षी घुड़सवार के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है.ॉ

अन्य खबरें
RRB Group D Result: इस वजह से आज मुश्किल है रिजल्ट का जारी होना, जानिए डिटेल
RRB Group D Result: रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक, ये हैं डायरेक्ट लिंक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com