10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए निकली ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती

उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एप्रूव्ड राज्य बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इन पदों पर ऑनलाइन अप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है. कुल 5314 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए निकली ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती

मैट्रिक पास या 10वीं पास उम्मीदवार से उत्तर प्रदेश सर्कल के तहत ग्राम डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार  की आयु 30 अक्तूबर, 2017 तक 18-40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा एप्रूव्ड राज्य बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इन पदों पर ऑनलाइन अप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है. कुल 5314 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इन पदों के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों को कंप्यूटर का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास एक मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.
 

महिला, एससी और एसटी एंव पीएच श्रेणी के उम्‍मीदवारों को इन पदों के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. वहीं जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 100 रुपए एप्‍लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे. आपको जीडीएस को ऑनलाइन मोड से भरना होगा।
  एप्‍लीकेशन जमा करते समय आपको निम्‍न पेपर्स की जरूरत होगी: एसएससी मार्क्स मेमो / सर्टिफिकेट, एडिशनल एसएससी मार्क्स मेमो1 (सिंगल प्रयास में सफल न होने वाले उम्मीदवार के लिए), एडिशनल एसएससी मार्क मेमो2, कंप्यूटर सर्टिफिकेट, सामुदायिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर.

उम्‍मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर तैयार की गई मैरिट लिस्‍ट से होगा.

जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com