UPHESC Recruitment: अब 29 मार्च को होगी प्राचार्य भर्ती परीक्षा, यहां जानिए महत्वपूर्ण तारीखें

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने प्राचार्य भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है.

UPHESC Recruitment: अब 29 मार्च को होगी प्राचार्य भर्ती परीक्षा, यहां जानिए महत्वपूर्ण तारीखें

लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा.

खास बातें

  • प्राचार्य भर्ती परीक्षा 29 मार्च को होगी.
  • आंसर-की 1 अप्रैल 2020 को जारी की जाएगी.
  • लिखित परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली:

UPHESC Recruitment: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने प्राचार्य भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है. प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए अब परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी. पहले ये परीक्षा 1 मार्च को होनी थी. इस परीक्षा को अब नई एजेंसी कराएगी इसीलिए परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है.

प्राचार्य पद पर भर्ती के लिए आयोग पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. मंगलवार को हुई आयोग की बैठक ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख तय की. आयोग की वेबसाइट पर नई तारीख के संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है. उम्मीदवार वेबसाइट uphesc.org पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोटिस में दी गई महत्वपूर्ण तारीखें:
लिखित परीक्षा: 29 मार्च 2020
आंसर-की: 1 अप्रैल 2020
फाइनल आंसर-की: 22 अप्रैल 2020
लिखित परीक्षा का रिजल्ट: 27 अप्रैल 2020
इंटरव्यू की तारीख: 18 मई से 29 मई 2020 तक 
फाइनल रिजल्ट: 30 मई 2020