UP PCS Exam: UPPSC ने प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख का किया ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा

UP PCS Prelim Exam: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 21 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के संबंध में आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन जारी होगा.

UP PCS Exam: UPPSC ने प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख का किया ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा

UP PCS Prelims Exam 21 जून को आयोजित किया जाएगा.

खास बातें

  • UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा 21 जून को आयोजित की जाएगी
  • UPPSC परीक्षा का आयोजन करेगा
  • प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा
नई दिल्ली:

UP PCS Exam: उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (UP PCS Prelim Exam) 21 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) करेगा. पिछले साल यूपी पीसीएस 2019 प्रीलिम्स परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी. बीते साल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया गया था. PCS परीक्षा के जरिए प्रांतीय सिविल सेवा के लिए भर्ती आयोजित की जाती है. UPPSC कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के रूप में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करता है.

MPPSC के पेपर में भील जनजाति को अपराधी और शराबी बताने पर मचा बवाल

यूपीपीएससी (UPPSC) उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन परीक्षा के आधार पर किया जाता है. जिसके बाद इंटरव्यू राउंड आयोजित किया जाता है. प्रीलिम्स परीक्षा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर और वाराणसी में आयोजित की जाएगी. प्रील्मिस परीक्षा में 2 अनिवार्य पेपर होंगे. परीक्षा में उम्मीदवार को जवाब ओएमआर शीट में देने होंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीते साल PCS परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने 300 पदों पर वैकेंसी निकाली थी जो कि 2018 में निकाली गई वैकेंसी से 64 प्रतिशत कम थी. 2017 में 251 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी जिसे बाद में 677 कर दिया गया था. अपर सबऑर्डिनेट सर्विस के अलावा, यूपीपीएससी असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती करता है. उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के साथ ही इन पदों के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.