UPSC: जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2021 से Geologist और Geophysicist पद को हटाया गया, ये है वजह

UPSC: यूपीएससी की परीक्षा से इस साल Geologist और Geophysicist पदों को हटा दिया गया है.

UPSC: जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2021 से Geologist और Geophysicist पद को हटाया गया, ये है वजह

UPSC: जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2021 से Geologist, Geophysicist पद को हटा दिया गया है.

नई दिल्ली:

UPSC: यूपीएससी की परीक्षा से इस साल Geologist और Geophysicist पदों को हटा दिया गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया, "Geologist और Geophysicist के पदों पर कोई वैकेंसी न होने की वजह से इन पदों को कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2021 की परीक्षा से हटा दिया गया है." बता दें कि परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. 

यूपीएससी परीक्षा से दो पदों को हटाने के बाद यूपीएससी ने इस परीक्षा में दो नए पदों साइंटिस्ट-बी (जियोफिजिक्स) और साइंटिस्ट-बी (केमिकल) को जोड़ दिया है. वहीं, जूनियर हाइड्रोजियोलिस्ट (Junior Hydrogeologist) के पद को साइंटिस्ट बी (हाइड्रोलॉजी) का नाम दिया गया है.

Apply Online

इस साल भारत के जियोलॉजिकल सर्वे में 15 केमिस्ट पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. 16 साइंटिस्ट बी (हाइड्रोलॉजी) पद, 3 साइंटिस्ट बी (केमिकल) पद और 6 साइंटिस्ट बी (जियोफिजिक्स) पद के लिए होगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में हासिल किए गए अंकों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबरों के साथ मेरिट लिस्ट तैयार करने में देखा जाएगा.