UPSC and SSC Exam: कब आयोजित होंगे यूपीएससी और एसएससी के पेंडिंग एग्जाम, जानिए अपडेट

यूपीएससी के सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम, सिविल सर्विस मेन एग्जाम और एसएससी की CHSL के पेंडिंग एग्जाम की अपडेट के बारे में लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं.

UPSC and SSC Exam: कब आयोजित होंगे यूपीएससी और एसएससी के पेंडिंग एग्जाम, जानिए अपडेट

UPSC और SSC के पेंडिंग एग्जाम की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कई अहम एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिए थे. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र जल्द ही यूपीएससी और एसएससी एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर सकता है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नई परीक्षा की तारीखों को घोषित करने के बारे में बयान लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से पहले किया था, लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वे एग्जाम की तारीखों को लेकर आज घोषणा कर सकते हैं.

बता दें कि यूपीएससी के सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम, सिविल सर्विस मेन एग्जाम और एसएससी की CHSL के पेंडिंग एग्जाम की अपडेट के बारे में लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) सरकार की दो मुख्य केंद्रीय भर्ती एजेंसियां हैं.

सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 31 मई को आयोजित होना है. हालांकि, मौजूदा स्थिति में यूपीएससी का एग्जाम आयोजित करना संभव नहीं है. खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जिनके परीक्षा  केंद्र उनके घरों से काफी दूर हैं, क्योंकि कोरोना लॉकडाउन के चलते कई जगहों पर आने-जाने की इजाज़त नहीं है. वहीं, यूपीएससी के शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी हो सकते हैं.

बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया था कि परीक्षा को री-शेड्यूल करते समय उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पडे़. 

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है UPSC सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम को पहले ही स्थगित कर चुका है और अब  इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी औऱ डी एग्जाम, और कंबाइंड  हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट की घोषणा करेगा.