UPSC परीक्षा 2017: संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 13 अगस्त को आयोजित की गई थी.

UPSC परीक्षा 2017: संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है

नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा 2017 के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 13 अगस्त, 2017 को हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है अब उन्हें इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट देना होगा. योग्य उम्मीदवारों को एक विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भरना होगा जो यूपीएससी की वेबसाइट पर 14 सितंबर, 2017 से उपलब्ध होगा. यह आवेदन पत्र 26 सितंबर, 2017 की शाम 6:00 बजे तक भरा जा सकेगा.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने UPSC प्रिलिम्स एक्जाम में दखल देने से इनकार किया

विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपने संबंधित प्रमाण पत्रों की स्कैन की गई प्रतियां भी अपलोड करनी होंगी. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए अक्टूबर में बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की सही तारीख उम्मीदवार को ई-मेल के जरिए बताई जाएगी. इसके अलावा यूपीएससी की बेवसाइड पर उपलब्ध करा दी जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर पाए उन्हें उनकी मार्कशीट संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित करने के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी.

पढ़ें: निजी क्षेत्र में भर्तियों को बढ़ावा देने के लिए UPSC और RRB जैसी परीक्षाओं के परिणाम होंगे ऑनलाइन

परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के आधार पर अपनी मार्कशीट वेबसाइट पर देख सकते हैं. मार्कशीट की हार्ड कॉपी आयोग को एक आवदेन करने के बाद हासिल की जा सकती है. 

परीक्षा का रिजल्ट यूपीएससी की  वेबसाइट पर या नीचे देखा जा सकता हैं:

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com