यूपीएससी एनडीए और डीए परीक्षा ई 2017 का नोटिफिकेशन जारी, 10 फरवरी से पहले करें आवेदन

यूपीएससी एनडीए और डीए परीक्षा ई 2017 का नोटिफिकेशन जारी, 10 फरवरी से पहले करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (आई) 2017 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम डेट 10 फरवरी है. अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2017 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा.

अधिसूचना में योग्यता, रिक्ति और चयन प्रक्रिया के विवरण की सम्‍पूर्ण जानकारी दी गई है.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (आई), 2017 की महत्वपूर्ण डेट्स इस प्रकार हैं:

*अधिसूचना की तारीख: 18 जनवरी
*परीक्षा की तिथि: 23 अप्रैल
*आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी - शाम 6:00

कैसे करें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (आई), 2017 के लिए अप्‍लाई.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- upsconline.nic.in

  • होमपेज पर दिए गए ऑप्‍शन 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें.
  • आपको दो भागों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (आई) में पंजीकरण पेज नजर आएगा.
  • दोनों पेजों पर रजिस्‍टर करें.
  • सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद आपके मेल पर एक ईमेल आ जाएगा. अगर आपके पास मेल नहीं आता तो यह सुनिश्चित कर लें कि पार्ट 2 के लिए आपने खुद अप्‍लाई किया हो.
परीक्षा केंद्र:
अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बेंगलुरू, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होना अनिवार्य है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com