UPSC NDA, NA Exams 2020: यूपीएससी ने रद्द किए एग्जाम, जानिए अब कब होगी परीक्षा?

Coronavirus: कोरोनावायरस महामारी के चलते UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA और नौसेना एकेडमी (NA) के लिए होने वाले एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया है.

UPSC NDA, NA Exams 2020: यूपीएससी ने रद्द किए एग्जाम, जानिए अब कब होगी परीक्षा?

UPSC ने NA और NDA के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं.

खास बातें

  • यूपीएससी ने NA और NDA के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं.
  • पहले ये एग्जाम 19 अप्रैल को होने वाले थे.
  • एग्जाम की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी.
नई दिल्ली:

UPSC NDA, NA Exams 2020 Postponed: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया है. UPSC NDA और NA (I) का एग्जाम 19  अप्रैल को होने वाला था. लेकिन अब कमीशन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए इन एग्जाम को कैंसिल कर दिया है. इन एग्जाम के लिए UPSC एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला था, लेकिन देश में लॉकडाउन के गंभीर हालातों को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. एग्जाम की नई तारीखों के बारे में फिलहाल घोषणा नहीं की गई है.               

इतने पदों पर होनी थी भर्ती
इन रिक्रूटमेंट एग्जाम के जरिए  करीब 418 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से 370 वैकेंसी नेशनल डिफेंस एकेडमी के पदों पर होंगी और 48 भर्ती नौसेना के पदों पर होगी.  परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी को शुरू हुई थी.    

UPSC NDA & NA (I) Exam 2020 Postponed Official Notification                   
 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इन परीक्षा का आयोजन UPSC करता है. लिखित परीक्षा में  सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट होता है. बता दें कि लिखित परीक्षा में दो विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं. एक मैथमेटिक्स और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट. दोनों पेपर्स के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है. मैथमेटिक्स का एग्जाम 300 नबंर्स के लिए होता है और जनरल एबिलिटी का टेस्ट 600 नंबर के लिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कमीशन ने नेटिस में बताया है कि अभी फिलहाल UPSC NDA और  NA (I) एग्जाम के लिए नई तारीखों के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे एग्जाम की डेट्स और एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी लेने के लिए ऑफिशियल साइट पर नजर रखें.