UPSC ने दी राहत, असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर आवेदन के लिए मिलेगा ज्यादा वक्त

यूपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर और दूसरे अन्य पदों पर निकाली गई वैकेंसी में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है.

UPSC ने दी राहत, असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर आवेदन के लिए मिलेगा ज्यादा वक्त

UPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर आवेदन के लिए समय सीमा बढ़ा दी है.

नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर निकाली गई भर्ती से जुड़ा एक राहत देने वाला फैसला लिया है. यूपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर और दूसरे अन्य पदों पर बीते 2 अप्रैल को निकाली गई वैकेंसी में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. आयोग ने कहा है कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद आवेदन के लिए 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 

यूपीएससी (UPSC) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ''विज्ञापन नंबर 5/2020 में प्रकाशित वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को देश से पूरी तरह लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा कराने के लिए 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसमें योग्यता की शर्तों के तहत तारीख में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.''

असिस्टेंट इंजीनियर के 63 पदों पर भर्ती

आयोग की तरफ ये राहत भरा फैसला कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन को लेकर किया गया है. फिलहाल, लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई को पूरा होना है. आयोग ने जिस भर्ती के लिए ये छूट दी है उसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 63 पदों के अलावा दूसरे कई पद भी भरे जाने हैं. ये वैकेंसी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी अश्योरेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, डिपार्टमेंट ऑफ इरीगेशन और दिल्ली सरकार के आपदा नियंत्रण विभाग में निकाली गई हैं. 

अन्य वैकेंसी की जानकारी

असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर- 1 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर- 13 पद

असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर- 2 पद

डिप्टी डायरेक्टर (एग्जामीनेशन रिफॉर्म्स)- 1 पद (यूपीएससी)

चीफ डिजाइन इंजीनियर- 1 पद

डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्केलॉजिकल केमिस्ट- 2 पद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लॉकडाउन के चलते तमाम एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं. यूपीएससी सभी पेंडिंग परीक्षाओं और भर्तियों के लिए एग्जाम की नई तारीखों की सूची 5 जून को जारी करेगा.