UPSSSC Recruitment 2019: 12वीं पास के लिए जूनियर असिस्टेंट के 1186 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 1186 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

UPSSSC Recruitment 2019: 12वीं पास के लिए जूनियर असिस्टेंट के 1186 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

Sarkari Naukri: UPSSSC 1186 पदों पर भर्ती करेगा.

नई दिल्ली:

UPSSSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 1186 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती 21 सरकारी विभागों में की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है. आवेदन में किसी तरह का संशोधन 27 जुलाई तक किया जा सकेगा. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

विभाग और पदों की संख्या

परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा - 187
परिवहन आयुक्त मुख्यालय - 4
सर्वे कमिश्नर वक्फ - 44
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण - 60
निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज - 66
निदेशक मत्स्य निदेशालय - 10 पद
उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय - 29 पद
निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय -1 पद
कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ - 40 पद
कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख - 119 पद
आबकारी आयुक्त कार्यालय - 14 पद
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण - 72 पद
निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ - 33 पद
विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ - 30 पद
वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय - 2 पद
निदेशक विद्युत सुरक्षा - 26 पद
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज - 125 पद
नागरिक सुरक्षा निदेशालय - 17 पद
सहकारी समितियां पचायतें, लखनऊ - 18 पद
राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ - 134 पद
 महानिदेशालय पर्यटन - 17 पद
समाज कल्याण निदेशालय - 14 पद
समाज कल्याण निदेशालय - 121 पद
आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग - 3 पद

योग्यता
शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष होनी चाहिए. साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. इसके साथ ही ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस
अनारक्षित (सामान्य), अन्य पिछड़ा वर्ग - 185 रुपये 
अनुसूचित जाति, जनजाति - 95 रुपये 

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक लोग upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें
Railway Recruitment 2019: रेलवे में निकली 2,167 पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
ISRO Recruitment 2019: इसरो में 10वीं पास के लिए 41 पदों पर निकली वैकेंसी, 69,100 रुपये तक होगी सैलरी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com