12वीं पास के लिए फॉरेस्ट गार्ड के पद पर 1200 से ज्यादा वैकेंसी, 20 सितंबर तक करें आवेदन

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष सेवा की हो या एनसीसी बी या सी सर्टिफिकेट होल्डर्स को चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. 

12वीं पास के लिए फॉरेस्ट गार्ड के पद पर 1200 से ज्यादा वैकेंसी, 20 सितंबर तक करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (येकेएसएसएससी) ने वन विभाग में समूह ग के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड (वन आरक्षी) के रिक्त 1218 पदों पर चयन के लिए भर्तियां निकाली हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2017 है. ई-चालान से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2017 है. परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड से जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2017 है.  योग्यता व अन्य संबंधित जानकारी का पूरा ब्योरा इस प्रकार है - 

शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि या विज्ञान में 12वीं पास/इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष सेवा की हो या एनसीसी बी या सी सर्टिफिकेट होल्डर्स को चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. 

यहां भी है अवसर: दिल्ली में शिक्षकों के14,820 पदों के लिए निकली नौकरी, आवेदन की जानकारी के लिए करें क्लिक

आयु सीमा 
आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है. आयु की गणना 1 जुलाई 2017 से की जाएगी. 

वेतनमान - लेवल - 3, 21700-69,100 

चयन
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. 100 अंकों की लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा में इंटरमीडिएट तक के विज्ञान व कृषि विषयों से संबंधित विषयों के प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा. 

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली सब ऑर्डिनेट में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन

उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी. पुरुष उम्मीदवारों को 25 किमी. की दौड़ पीठ पर 10 किग्रा का भार लेकर अधिकतम चार घंटे में पूरी करनी होगी. महिलाओं के मामले में ये दौड़ 14 किमी. की होगी और भार 5 किग्रा का होगा. समय चार घंटे ही होंगे. पुरुष उम्मीदवारों को शॉट पुट 5 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 3.50 मीटर तक फेंकना होंगा. लंबी कूद पुरुषों के लिए 4 मीटर और महिलाओं के लिए 2 मीटर होगी. ऊंची कूद पुरुषों के लिए 1.10 मीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 0.70 मीटर रखा गया है. 

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com