गुजरात हाई कोर्ट ने निकाली इन पदों पर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है. 

गुजरात हाई कोर्ट ने निकाली इन पदों पर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

गुजरात हाई कोर्ट ने जज के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. लॉ की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए यहां नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.gujarathighcourt.nic.in पर जाकर वेकेन्सी संबंधी सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के बाद योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं. 

पदों का विवरण: गुजरात हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर यह आवेदन मांगे हैं. 

कुल पदों की संख्या: डिस्ट्रिक्ट जज के खाली पदों की संख्या 28 है.

योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लॉ में डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा कुछ साल का अनुभव भी मांगा गया है. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 


आयु सीमा: इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल तक होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क: सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है. 

ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. इन पदों पर ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, इसीलिए यहीं से सावधानी पूर्वक अपना ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास संभालकर रख लें.

आवेदन की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com