सब इंस्पेक्टर पद पर निकलीं 1527 भर्तियां, सैलरी 37600 प्रति माह

पश्चिम बंगाल के पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस संब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इन पदों पर आवेदन के लिए 1527 रिक्तियां हैं.

सब इंस्पेक्टर पद पर निकलीं 1527 भर्तियां, सैलरी 37600 प्रति माह

सब इंस्पेक्टर पदों पर नौकरी का मौका

पश्चिम बंगाल के पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इन पदों पर आवेदन के लिए 1527 रिक्तियां हैं. 6 अप्रैल 2018 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2018 है. इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको स्नातक की परीक्षा पास होना चाहिए.

पद का नाम: पुलिस सब इंस्पेक्टर
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई 2018
कुल पदों की संख्या: 1527 पद

योग्यता- पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की हो.

आयुसीमा: राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी है. अभ्यर्थी की आयु 1.1.2018 तक 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

जॉब प्रोफाइल: सब इंस्पेक्टर/लेडी सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (आर्म्ड ब्रांच)
जॉब लोकेशन- पश्चिम बंगाल.
 


आवेदन शुल्क: इस पद पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करने होंगे. ये आवेदन शुल्क सिर्फ पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थियों के लिए है. वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 270 रुपये (आवेदन शुल्क+प्रोसेसिंग फीस) जमा करने होंगे. जिसे ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा किया जा सकता है. अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया:  इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मीसरमेंट टेस्ट, फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट, और फाइनल कंबाइंड कम्पटेटिव एग्जामिनेशन और पर्सनालिटी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन के लिए आप https://wbprbsi.applythrunet.co.in/Login.aspx?L=A  दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं.
 
जॉब्स से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com