Wildlife Institute of India Recruitment 2017: 59 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

सभी नियुक्तियां प्रोजेक्ट एसोसिएट, सीनियर बायोलॉजिस्ट और प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट के पदों पर हैं

Wildlife Institute of India Recruitment 2017: 59 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

प्रतीकात्मक चित्र

देहरादून:

भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII Recruitment) ने अपने यहां खाली पड़े 59 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निकाली गई सभी नियुक्तियां प्रोजेक्ट एसोसिएट, सीनियर बायोलॉजिस्ट, रिसर्च बायोलॉजिस्ट,  और प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट के पदों पर की जाएंगी. सभी पद एक साल के अनुबंध पर भरे जाएंगे. तय योग्यता और आवेदन की जानकारी के लिए के लिए आगे पढ़ें ..

यह भी पढ़ें:  37 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

प्रोजेक्ट एसोसिएट्स, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बायोलॉजिकल साइंस में डॉक्टोरेट डिग्री हो.  या 
न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/जूलॉजी/लाइफ साइंस/बॉटनी/ फॉरेस्ट्री/ इन्वायरन्मेंटल साइंस में एमएससी डिग्री हो. साथ ही शोध में कम से कम दो साल का अनुभव प्राप्त हो. 
अधिकतम आयु : 15 दिसंबर 2017 को 40 वर्ष.
वेतन : 40,000 रुपये प्रति माह. 

सीनियर बायोलॉजिस्ट, पद : 04
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/जूलॉजी/लाइफ साइंस/बॉटनी/ बायोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स/ फॉरेस्ट्री/ इन्वायरन्मेंट साइंस में एमएससी डिग्री के साथ एक साल का अनुभव हो. 
 अधिकतम आयु : 15 दिसंबर 2017 को 35 वर्ष. 
 वेतन : 28,000 रुपये प्रति माह 

यह भी पढ़ें: BEL Recruitment 2017: 18 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

रिसर्च बायोलॉजिस्ट (फिल्ड कंपोनेंट), पद : 45
 योग्यता : बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री हो या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/जूलॉजी/लाइफ साइंस/बॉटनी/ फॉरेस्ट्री/ इन्वायरन्मेंट साइंस/इन्वायरन्मेंटल मैनेजमेंट/एग्रीकल्चरल साइंस/वेटरिनेरी साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स में एमएससी डिग्री होना जरूरी. 
 अधिकतम आयु : 15 दिसंबर 2017 को 35 वर्ष. बीएससी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष.
वेतन : 25,000 रुपये प्रति माह. बीएससी अभ्यर्थियों के लिए 20,000 रुपये. 

रिसर्च बायोलॉजिस्ट (जीआईएस कंपोनेंट), पद : 02
 योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/रीमोट सेंसिग एंड जीआईएस/लाइफ साइंस/अप्लाइड साइंस/ इन्वायरन्मेंटल साइंस में एमएससी डिग्री हो. या 
न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ रीमोट सेंसिंग एंड जीआईएस में पीजी डिग्री या डिप्लोमा हो.

यह भी पढ़ें: 113 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

रिसर्च बायोलॉजिस्ट (जेनेटिक्स कंपोनेंट), पद : 03
 योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/जूलॉजी/लाइफ साइंस/बॉटनी/ जेनेटिक्स/ बायो-साइंस/बायोटेक्नोलॉजी/लाइफ साइंस में एमएससी डिग्री होना जरूरी. 
 वेतन (उपर्युक्त दो पद) : 25,000 रुपये प्रति माह. 

प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट, पद : 02
 योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/जूलॉजी/लाइफ साइंस/बॉटनी/ फॉरेस्ट्री/ इन्वायरन्मेंटल साइंस/लाइफ साइंस/जीआईएस में एमएससी डिग्री के साथ एक साल का अनुभव होना जरूरी.   
वेतन : 28,000 रुपये प्रति माह.

यह भी पढ़ें: Air India Recruitment : 12 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

 सीनियर बायोलॉजिस्ट, पद : 01
 योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ वाइल्ड लाइफ साइंस/जूलॉजी/लाइफ साइंस/बॉटनी/ फॉरेस्ट्री/ इन्वायरन्मेंटल साइंस/लाइफ साइंस/वेटरिनेरी साइंस में एमएससी डिग्री होना अनिवार्य. शोध में दो साल का  अनुभव प्राप्त हो.   
अधिकतम आयु (उपर्युक्त चार पद) :  15 दिसंबर 2017 को 35 वर्ष.  
वेतन : 40,000 रुपये प्रति माह. 

चयन प्रक्रिया 
- सभी पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए संस्थान ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू आयोजित करेगा.   -ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर 2017 को सुबह 11 बजे से किया जाएगा. 
-लिखित परीक्षा की प्रकृति क्वालिफाइंग है. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

जरूरी सूचना 
-किसी भी परियोजना में अधिकतम दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
-दो से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन फार्म भर जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. 

 आवेदन शुल्क : 750 रुपये. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये. भुगतान ऑनलाइन माध्यम यानी डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से करना होगा. 

VIDEO: रेल विभाग में खाली हैं लाखों पद





ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 दिसंबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : gyanesh@wii.gov.in
फोन : 0135-2646232


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com