प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता में दो स्थानों पर लगी आग की घटनाओं में एक गोदाम और कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. बता दें, पहली घटना में रविवार तड़के शहर के कस्बा इलाके में ई एम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल की दीवार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके पास बनी कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. इसके बारे में एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे के करीब एक झोपड़ी में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से आसपास आग फैल गई. सात दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
मुंबई : उद्धव ठाकरे ने की घोषणा, आरे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लिए जाएंगे
अधिकारी ने कहा कि आग के अस्पताल में फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया. स्थानीय निवासियों ने झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की. दूसरी घटना मध्य कोलकाता के सियालदह इलाके की है. एक अन्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एमजी रोड स्थित एक गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्रियों में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर दोपहर एक बजे तक आग पर काबू पा लिया. किसी भी घटना में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
VIDEO: होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: करोड़ों के घोटाले से जुड़े कागजात राख
Advertisement
Advertisement