
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को लेकर ममता पर कैलाश विजयवर्गीय का वार. (फाइल फोटो)
खास बातें
- कैलाश विजयवर्गीय का ममता पर आरोप
- बीजेपी MP अर्जुन सिंह के एनकाउंटर की जताई आशंका
- ममता को परिणाम भुगतने की दी चेतावनी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस अर्जुन सिंह और उनके विधायक बेटे का एनकाउंटर करना चाहती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद श्री अर्जुन सिंह जी के घर को आज फिर पुलिस ने घेर लिया! आशंका है कि पुलिस उनका और उनके विधायक पुत्र पवन सिंहजी का एनकाउंटर करना चाहती है. ममताजी यदि पुलिस ने ऐसी कोई कोशिश भी की तो इसके परिणाम गंभीर होंगे.'
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद श्री @ArjunsinghWB जी के घर को आज फिर पुलिस ने घेर लिया! आशंका है कि पुलिस उनका और उनके विधायक पुत्र पवन सिंहजी का एनकाउंटर करना चाहती है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 17, 2020
ममताजी यदि पुलिस ने ऐसी कोई कोशिश भी की तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।
उधर, अर्जुन सिंह ने भी ममता बनर्जी सरकार पर अपने परिवार का एनकाउंटर की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि 'तिलमिलाई दीदी! मैं अभी नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की शोक सभा में आया हूं, पता चला है कि मेरे घर पर फिर पुलिस पहुंची है. पुलिस किसी तरह से मेरा, भाटपाड़ा से विधायक मेरे पुत्र व अन्य परिजनों का एनकाउंटर करने के फिराक में है. दीदी, सत्ता जाने के डर से और कितना नीचे गिरेंगी?'
तिलमिलाई दीदी!
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) July 17, 2020
मैं अभी नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की शोक सभा में आया हूँ, पता चला है कि मेरे घर पर फिर पुलिस पहुंची है।
पुलिस किसी तरह से मेरा, भाटपाड़ा से विधायक मेरे पुत्र व अन्य परिजनों का एनकाउंटर करने के फिराक में है।
दीदी, सत्ता जाने के डर से और कितना नीचे गिरेंगी? pic.twitter.com/05ObTggr3t
बता दें कि अभी 10 दिनों पहले ही बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर अपनी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया था. 5 जुलाई को वो हालीशहर किसी बैठक में गए थे, जिस दौरान उनकी कार पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसके लिए उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी ठहराया था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.