Monsoon Face Packs for Oily Skin: आपकी त्वचा भी है ऑयली तो मानसून में इस्तेमाल करें ये 5 फेस पैक

Monsoon Face Packs for Oily Skin: मुल्तानी मिट्टी को इसकी ऑयल एब्जोर्बिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह आपके चेहरे में मौजूद गंदगी और तेल को बाहर निकालने का काम करती है. वहीं गुलाब जल आपके चहरे के पीएच स्तर को सामान्य रखने का काम करता है. 

Monsoon Face Packs for Oily Skin: आपकी त्वचा भी है ऑयली तो मानसून में इस्तेमाल करें ये 5 फेस पैक

Monsoon Oily Skin Care: इन फेसपैक का करें इस्तेमाल.

नई दिल्ली:

Monsoon Face Packs for Oily Skin: बदलते मौसम के साथ ऑयली स्किन की जरूरतें भी बदल जाती हैं. ऐसे में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यदि आप मौसम के मुताबिक अपनी त्वचा की जरूरतों का ध्यान नहीं रखेंगी तो आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल बारिशों का मौसम है. ऐसे में मौसम में उमस, धूल-मिट्टी और हवा से आपकी त्वचा प्रभावित होती है. इस वजह से ऑयली स्किन डल दिखने लगती है. ऐसे में बार-बार मुंह धोने से भी ऑयली स्किन के लोगों को राहत नहीं मिलती.

इसलिए आज हम ऑयली स्किन के लोगों के लिए मानसून में इस्तेमाल किए जाने वाले 5 DIY फेस पैक्स लाए हैं, जो आपकी सारी समस्याओं को दूर कर देंगे और आपको निखरी त्वचा देंगे. 

1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी को इसकी ऑयल एब्जोर्बिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह आपके चेहरे में मौजूद गंदगी और तेल को बाहर निकालने का काम करती है. वहीं गुलाब जल आपके चहरे के पीएच स्तर को सामान्य रखने का काम करता है. 

फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच गुलाब जल

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें.
- अब इसमें गुलाब जल डालें और अच्छे से मिक्स कर के पेस्ट तैयार कर लें.
- क्लेंजर से अपने चेहरे को साफ कर लें और पानी सुखा लें.
- अब मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
- 15 से 20 मिनट के लिए इसे अपने मुंह पर लगा छोड़ दें.
- इसके बाद पानी से अपना मुंह धो लें. 
- हफ्ते में लगभग 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें.

2. बेसन, गुलाब जल और नींबू का रस
बेसन आपकी त्वचा के लिए एक नेचुरल क्लेंजर का काम करता है. इसमें कई सारी एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं, जो आपकी त्वचा को साफ करती हैं. वहीं नींबू का रस और गुलाब जल दोनों आपकी त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं.

फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 4 बूंद नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में बेसन डालें
- अब इसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं और अच्छे से मिला लें
- पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं
- 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर छोड़ दें.
- अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
- हफ्ते में 2 से 3 बार अपने चेहरे पर इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें.

3. जजोबा ऑयल
जजोबा ऑयल का इस्तेमाल जब आप अपनी त्वचा पर करते हैं तो यह तुरंत ही आपकी त्वचा सोख लेती है और इससे आपकी त्वचा का पीएच स्तर बैलेंस होता है. साथ ही आपको चिपचिपि त्वचा से राहत मिलती है. इसके अलावा इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेटरी प्रोपर्टी मानसून में बेक्टीरिया को त्वचा से दूर रखती है. 

इसके लिए आपको क्या चाहिए
- जरूरत के अनुसार जजोबा ऑयल
- कॉटन पैड

ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और पानी सुखा लें.
- अब कॉटन पैड पर थोड़ा सा जजोबा ऑयल लें.
- टोनर की तरह तेल को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं.
- मुंह धोने से पहले 2-3 घंटों तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें.
- हफ्ते में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें. 

4. ओटमील, अंडे और शहद
ओटमील आपकी त्वचा को एक्सफ्लोइट करता है और जरूरत से अधिक तेल को सोख लेता है. वहीं अंडे और शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं, जो आपकी त्वचा को इंफेस्टेशन से बचाती हैं. 

इसके लिए आपको चाहिए
- 3 चम्मच ओटमील
- 1 अंडे का सफेद हिस्सा
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच दही

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में ओटमील लें.
- अंडा तोड़ें और इसके सफेद हिस्से को डालें.
- अब दोनों को अच्छे से मिला लें.
- अब इसमें शहद और दही डाल लें और अच्छे से मिक्स कर लें.
- अपने चेहरे पर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें.
- इसे 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें.
- अब ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें.
- इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 या 2 बार करें. 

5. नीम, गुलाब जल और नींबू
गर्मी और उमस के मौसम में बेक्टीरिया तेजी से पनपता है. ऑयली त्वचा के लिए यह किसी भयानक सपने से कम नहीं है. नीम को इसी एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी के लिए जाना जाता है, जो बेक्टीरिया और कीटाणुं को त्वचा से दूर रखता है और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. इसमें नींबू और गुलाब जल मिलाने से आपकी त्वचा का तेल बैलेंस रहता है. 

इसके लिए आपको क्या चाहिए
- 2 चम्मच नीम का पाउडर
- 2 चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच नींबू का रस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में नीम का पाउडर लें.
- अब इसमें गुलाब जल और नींबू का रस अच्छे से मिला लें.
- इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए स्क्रब करें.
- 15 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगा छोड़ दें.
- अब ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें.
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें.