5 साल के बच्चे ने मां को वीडियो कॉल पर ऐसे बनाया बेवकूफ, इस तरह की पढ़ने की एक्टिंग

लॉरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''जब मैं अपने ऑफिस यानी घर के फ्रंट डोर के सामने बनाए गए छोटे से डेस्क पर काम कर रही थी तो मैंने फेसटाइम ऑन कर लिया ताकि अगर लुका को पढ़ाई के दौरान कोई भी परेशानी हो तो वो पूछ ले''. 

5 साल के बच्चे ने मां को वीडियो कॉल पर ऐसे बनाया बेवकूफ, इस तरह की पढ़ने की एक्टिंग

5 साल के इस बच्चे ने कैमरे के सामने अपनी तस्वीरें लगाकर मां को बेवकूफ बनाया.

नई दिल्ली:

दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में अधिकतर लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन होने लगी है. ऐसे में एक 5 साल के बच्चे ने बहुत ही चतुराई से अपने मां को बेवकूफ बना दिया. 

दरअसल, मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली लॉरा माजा के 3 बच्चे हैं. कोरोनावायरस के चलते सभी लोग क्वारंटाइन में हैं और ऐसे में उनके सबसे बड़े बेटे लुका की पढ़ाई ऑनलाइन होती है. इसी तरह की एक क्लास के दौरान लौरा ने उसे पढ़ने के लिए अकेला छोड़ दिया और खुद दूसरा काम खत्म करने लगी. 

लॉरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''जब मैं अपने ऑफिस यानी घर के फ्रंट डोर के सामने बनाए गए छोटे से डेस्क पर काम कर रही थी तो मैंने फेसटाइम ऑन कर लिया ताकि अगर लुका को पढ़ाई के दौरान कोई भी परेशानी हो तो वो पूछ ले''. 

लौरा ने आगे कहा, ''वह काफी शांत था लेकिन मुझे लेसन समझाने की आवाज आ रही थी इसलिए मुझे ज्यादा अजीब नहीं लगा. मैं लुका पर भरोसा करना चाहती थी. मैंने अपना फोन उठाया और उसे कहा कि वह कुछ देर का ब्रेक ले सकता है लेकिन तब मुझे महसूस हुआ कि वह काफी देर से ऐसे ही बैठा है. उसे ऐसे देख मुझे हंसी आ गई और मैंने उससे पूछा कि वह इतनी देर से ऐसे ही क्यों बैठा है लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया''. 

इसके बाद लौरा जैसे ही लुका के कमरे में गई तो उसने देखा कि वह पढ़ने की बजाय खिलौनों से खेल रहा था और तब उसे पता चला कि वह अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे बेवकूफ बना रहा था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल, लुका के पास उसकी बहन का आईपैड था और उसने अपने आईपैड के कैमरे के सामने बहन का आईपैड रख दिया था. लुका की बहन के आईपैड में उसकी डेस्क पर बैठे हुए कन्फ्यूड फेस पिक थी और ऐसी सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई सारी पिक्स थीं. जब लुका को उसकी मां ने पकड़ लिया तो उसने कहा, ''हां लेकिन मेरे पास बस यही तस्वीर नहीं है मेरे पास बहुत सारी तस्वीर हैं और आपको यह तो मानना पड़ेगा कि मैं बहुत चतुर हूं''.