ब्रेन सर्जरी के दौरान 60 साल की महिला ने बनाएं Stuffed Olive, सोशल मीडिया पर Viral हुई फोटो

जल्द ही इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो गई. यूजर ने इसके साथ तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में महिला ऑलिव्स बनाते हुए दिखाई दे रही है और डॉक्टर्स उसकी ब्रेन सर्जरी कर रहे हैं.

ब्रेन सर्जरी के दौरान 60 साल की महिला ने बनाएं Stuffed Olive, सोशल मीडिया पर Viral हुई फोटो

सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अक्सर ही आपने ऐसी बहुत सी खबरें देखी होंगी, जिनमें मरीज ब्रेन सर्जरी (Brain Surgery) के दौरान म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instruments) बजा रहे हैं या फिर अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ब्रेन सर्जरी के दौरान महिला स्टफ्ड ऑलिव (Stuffed Olive) बनाते हुए नजर आई. यह ब्रेन सर्जरी महिला के दिमाग से ट्यूमर निकालने के लिए की गई थी. 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घंटे तक चली सर्जरी में महिला ने 90 ऑलिव बनाएं. दरअसल, ब्रेन सर्जरी करना काफी मुश्किल होता है और इस वजह से कई बार डॉक्टर्स खुद ही पेशेंट्स को उनका पसंदीदा काम करते रहने को बोलते हैं. ऐसा करने से डॉक्टर्स को सर्जरी में मदद मिलती है. 

डॉक्टर्स ने महिला की सर्जरी के दौरान ऐसा उस वक्त किया, जब वह महिला के दिमाग के दाहिने हिस्से के कॉम्पलेक्स मूवमेंट्स को कंट्रोल कर रहे थे. इस दौरान महिला के व्यवहार से डॉक्टर्स की सर्जरी को पूरा करने में काफी मदद हुई. न्यूरोसर्जन ने महिला के इस ऑप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि ''सब बहुत अच्छे से हो गया''.

जल्द ही इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो गई. यूजर ने इसके साथ तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में महिला ऑलिव्स बनाते हुए दिखाई दे रही है और डॉक्टर्स उसकी ब्रेन सर्जरी कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्विटर पर कई सारे लोग इस फोटो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. (पोस्ट के कमेंट ट्रांस्लेट करते हुए) एक यूजर ने लिखा, ''वह मास्टर शेफ हैं''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''वह रानी हैं''.