चेन्नई की इस छोटी बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 58 मिनट में बनाए 46 व्यंजन

“मैंने अपनी माँ से खाना बनाना सीखा है. मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने यह मुकाम हासिल किया है.”

चेन्नई की इस छोटी बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 58 मिनट में बनाए 46 व्यंजन

A girl entered UNICO Book Of World Records by cooking 46 dishes in 58 minutes in Chennai

तमिलनाडु:

चेन्नई में एक छोटी बच्ची जिसका नाम लक्ष्मी साई है, उसने अपनी पाक कला का कमाल दिखाकर सबको हैरान कर दिया है. ये बात सुनकर ही आपको हैरानी होगी कि कोई भी केवल 58 मिनट में  46 डिशेज कैसे बना सकता है. लेकिन, इस बात को इस छोटी बच्ची ने मुमकिन कर दिखाया है. चेन्नई की रहने वाली इस बच्ची ने 58 मिनट में 46 डिशेज बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि लक्ष्मी ने महज 58 मिनट में 46 व्यंजन बनाकर 'यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया है.

एसएन लक्ष्मी साई ने कहा, कि मैं इसका श्रेय अपनी मां को देती हूं, क्योंकि उन्होंने ही मुझे खाना बनाना सिखाया है. आज मैं बहुत खुश हूं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. लक्ष्मी की मां एन कलीमगल ने कहा, कि उनकी बेटी ने तालाबंदी के दौरान खाना बनाना शुरू कर दिया था और जैसा कि वह वास्तव में अच्छा कर रही थी, लक्ष्मी के पिता ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने का सुझाव दिया.

तमिनलाडु में 8 माह बाद मरीना बीच सहित सभी पर्यटनस्थल खोल दिए गए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com