... और जब इस एक परफेक्ट शॉट के लिए सीधे पूल में कूद गए ऋतिक रोशन, देखें Photos

ऋतिक रोशन हमेशा ही अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वह मूवी में अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक हर चीज को एक दम परफेक्शन के साथ करने में यकीन करते हैं.

... और जब इस एक परफेक्ट शॉट के लिए सीधे पूल में कूद गए ऋतिक रोशन, देखें Photos

इन तस्वीरों को डब्बू रतनानी ने शेयर किया है.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हमेशा ही अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वह मूवी में अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक हर चीज को एक दम परफेक्शन के साथ करने में यकीन करते हैं. इतना ही नहीं वह हमेशा नए-नए चैलेंज के लिए भी खुद को तैयार रखते हैं. इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में ऋतिक रोशन की कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है. 

इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि किस तरह से ऋतिक रोशन ने उनके द्वारा दिए गए चैलेंज को आसानी से एक ही बार में कंप्लीट कर लिया. डब्बू रतनानी ने इस पोस्ट में लिखा, ''ऋतिक मेरे कैलेंडर के लिए 2001 से शूट कर रहे हैं और यह तस्वीर साल 2007 के शूट की है. हम शूट से पहले मिले थे और मैंने ऋतिक को अपना आइडिया बताया और वह तुरंत उसके लिए तैयार हो गए. इस शूट के लिए हमने वाकई बहुत मुश्किल कॉन्सेप्ट सोचा था."

'डब्‍बू रतनानी के मुताबिक, ''इसके बाद हम 7 दिसंबर 2006 को सुबह 7 बजे एक होटल में पहुंचे लेकिन हम सब काफी नरवस थे क्योंकि फ्री फॉल काफी रिस्की होता है. साथ ही पूल में गिरते वक्त पानी तक पहुंचने से पहले फोटो खींचने के लिए बहुत ही थोड़ा वक्त होगा. इस वजह से हम 7 आउटफिट्स और अलग-अलग प्रॉप्‍स के साथ तैयार रहे. हमारा प्लान था कि जब तक परफेक्ट शॉट नहीं मिलता और जितनी बार ऋतिक पानी में गिरते हैं उतनी बार वह अपना आउटफिट चेंज करेंगे और दोबारा से पूरा मेकअप करेंगे''. 

#25yearsofdabbooratnani Every single shoot with @hrithikroshan is magnificent but this particular one is my fav . He has been a part of my calendars since 2001. This image was shot for my 2007 Calendar. We met before the shoot & like always he accepted the challenge & chose my most difficult concept. We brainstormed on the creative,location,outfit, props & technicalities. The team gathered early morning on 7th Dec 2006, at JW Marriott. We were lil nervous  as there was a risk involved with free fall. Duggu had to remember to break his fall as soon as his body touched the water, to avoid hitting his head to the bottom of the pool . Duggu being a perfectionist that he is, arranged 7 identical outfits  I'd arranged props like laptop,chair,coffee mug, newspaper etc. I'd also arranged ropes to help him balance & tug him sideways, if need be. The plan was that every time he would fall, he would dry up, do makeup hair all over again & wear an identical dry outfit for the next shot & probably try a different prop each time. While he was getting ready, I fixed my tripod, tested my camera motor drive to figure whether I should shoot on a memory card or tethered to a MacBook.The camera shot at 4 frames/second when it was tethered & only 2 frames/sec when shot on a memory card. Since, it was going to be a free fall, I couldn't afford to miss a single frame.  I kept the ISO at 100,shutter speed at 2000 & aperture at f 5.6 on my 85mm lens. Once he was ready, I gave him his position. He took the paper  , held his pose on the edge of the pool & waited for my signal. I loved  what I saw through my viewfinder & gave him a count 1,2, 3 & Splash ! The shot got over in a fraction of a second. My instant reflex was to check on Duggu but he surfaced up with a big grin  We both felt we had got the shot but still needed to check the expression & sharpness. We all ran o the computer  & we jumped with exhilaration when we saw the sho. It was beyond perfectWe had nailed it in the first take itself .So many years down the line, I still love this shot @manishadratnani #dabbooratnanicalendar @dabbooratnani #btswithdabboo 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani) on

उनके मुताबिक, "हालांकि, पहली ही बार में हमें यह शॉट मिल गया और ऋतिक ने काफी अच्छे तरीके से इस चैलेंज को कंप्लीट किया. हमने पहले ही टेक में इस टास्क को खत्म कर दिया."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पोस्ट के अंत में डब्बू ने लिखा, "यह शॉट आजतक भी मेरा पसंदीदा शॉट है." 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)