मिनटों में हों ऑफिस रेडी, ब्वॉज अपनाएं ये 10 टिप्स

आजकल के लड़के भी खुद को परफेक्ट और स्मार्ट बनाना चाहते हैं. लेकिन समय की के चलते वे ऐसा नहीं कर पाते. ऐसे में हम दे रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको स्मार्ट और हेंडसम बनाने के साथ साथ देंगे परफेक्ट लुक भी...

मिनटों में हों ऑफिस रेडी, ब्वॉज अपनाएं ये 10 टिप्स

भले ही यह माना जाता हो कि लड़कियां तैयार होने में बहुत समय लगाती हैं, लेकिन अब समय बदल गया है और लड़कों ने लड़कियों को इस मामले में टक्कर दे दी है. आजकल के लड़के भी खुद को परफेक्ट और स्मार्ट बनाना चाहते हैं. लेकिन समय की के चलते वे ऐसा नहीं कर पाते. ऐसे में हम दे रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको स्मार्ट और हेंडसम बनाने के साथ साथ देंगे परफेक्ट लुक भी...

  • पुरुषों की त्वचा ज्यादा तैलीय होती है, इसलिए उन्‍हें दिन में दो से तीन बार नींबू से चेहरा साफ करना चाहिए. 

  • रोज शेविंग करने से पुरुषों की त्वचा सख्त हो जाती है. इसलिए उन्‍हें समय-समय पर चेहरे का मसाज करवाते रहना चाहिए. 

  • शेविंग से पहले कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. इससे शेविंग के समय दर्द नहीं होगा. 

  • देखा-देखी किसी भी हेयर स्टाइल को न अपनाएं. ऐसे स्‍टाइल का चयन करें, जो आपके व्यक्तित्व‍ के अनुसार हो. 

  • आंखों पर चढ़ी सूजन को कम करने या इस समस्‍या से बचने के लिए नींद पूरी लें.

  • अपनी साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखें. नियमित नहाएं और नाखुनों और बालों को साफ रखें. 

  • दही से बालों की मालिश करने से बाल मुलायम, घने, काले चमकदार और लंबे होते हैं. 

  • रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सौंफ खाने से खून साफ होता है और त्वचा की रंगत बदलने लगती है.

  • चने की दाल को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आ जाता है. 

  • चेहरे पर बेसन लगाने से चेहरे के रोएं धीरे-धीरे हल्के होते हैं और दाग-धब्बे भी मिटते हैं.

  • गुलाब के फूलों का रस चेहरे पर मलने से चेहरे पर ठंडी-ठंडी ताजगी बनी रहती है. 

  • नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाने से ताजगी मिलती है.

  • नींबू के रस में शहद मिलाकर बालों में लगाने से उसका रूखापन दूर होता है.

  • चेहरे पर दूध और केसर लगाने के बाद गुलाब की पत्तियां लगाने से त्वचा का कालापन साफ हो जाता है. 

  • आंवले का मुरब्बा रोज खाएं. इसे खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता है.
  • आप क्‍या हैं, लोग इस बात का अंदाजा आपके कपड़ों से लगाते हैं. हमेशा मौके की नजाकत को ध्‍यान में रखकर ही कपड़ों का चयन करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com