Children's Day 2017: दोस्तों को ऐसे भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं, करें बचपन की यादें ताजा

कई बार तो बाल दिवस के मौके पर चॉकलेट्स की ट्रीट भी मिल जाती थी.

Children's Day 2017: दोस्तों को ऐसे भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं, करें बचपन की यादें ताजा

14 नवंबर आते ही बचपन की वो यादें ताजा हो जाती हैं, जब हम हाथों में झंडे लेकर स्कूल से रैली निकालते थे. सभी ने इस अनुभव को महसूस किया होगा. जैसा कि हम जानते हैं चाचा नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है, तो स्कूल की इस रैली में चाचा नेहरू के नारे भी शामिल होते थे. कई बच्चे चाचा नेहरू पर स्पीच भी तैयार करके लाते थे. इसके अलावा सभी बच्चों को टीचर्स और बाकी लोग इस दिन बाल दिवस की शुभकामनाएं देते थे. कई बार तो बाल दिवस के मौके पर चॉकलेट्स की ट्रीट भी मिल जाती थी. लेकिन आज आधुनिक भारत में हर काम मोबाइल पर यानी सोशल मीडिया पर ही हो रहा है. किसी भी खास दिन पर लोग एक दूसरे को इसी के जरिए विश करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अपनी बचपन की यादों को ताजा करना चाहते हैं तो इन प्यारे मैसेजों से कर सकते हैं. 

बचपन के दिन भुला ना देना
आज हंसे कल रुला ना देना
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं... बाल दिवस की बधाई
 


आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे

नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
अमन-शांति का दे पैगाम
जग को जंग से बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
जन्मदिवस बच्चों के नाम
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम

बचपन में हम ही थे या था और कोई
वहशत सी होने लगती है यादों से... बाल दिवस की बधाई

चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें
बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा... बाल दिवस की बधाई
 
लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com