Coronavirus Crisis: Google ने कोरोनावायरस हेल्पर्स के लिए बनाया Doodle, कहा- Thank You

रविवार को गूगल द्वारा शेयर किए डूडल में उसने उन सभी लोगों का शुक्रियाअदा किया है जो अपने घरों से बाहर निकल कर रोज घरों में बंद सभी लोगों की जान बचाने के लिए बिना रुके और बिना थके काम कर रहे हैं. 

Coronavirus Crisis: Google ने कोरोनावायरस हेल्पर्स के लिए बनाया Doodle, कहा- Thank You

गूगल ने इस डूडल के जरिए कोरोनावायरस से लड़ रहे सभी हेल्पर्स का शुक्रियाअदा किया है.

नई दिल्ली:

पिछले एक हफ्ते से गूगल कुछ बेहद ही अच्छे डूडल्स (Doodle) के साथ कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच बिना थके और बिना रुके काम कर रहे लोगों का शुक्रियाअदा कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को गूगल द्वारा शेयर किए डूडल में उसने उन सभी लोगों का शुक्रियाअदा किया है जो अपने घरों से बाहर निकल कर रोज घरों में बंद सभी लोगों की जान बचाने के लिए बिना रुके और बिना थके काम कर रहे हैं. 

अपनी जिंदगी को खतरे में डाल कर रोज जरूरी कामों के लिए अपने घरों से बाहर निकलने वाले इन लोगों के लिए गूगल ने यह डूडल बनाया है. इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स, सैनेटाइजेशन वर्कर्स, किसान, फूड सर्विस वर्कर्स, पुलिस ऑफिशियल्स, फायरमैंन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए मदद करने वाले लोग, पैकिंग, शिपिंग और डिलीवरी करने वाले लोगों समेत वो लोग भी शामिल हैं जो जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने के लिए रोज अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. 

साथ ही घर से काम करने वाले लोगों और टीचर्स को भी इस डूडल के जरिए शुक्रियाअदा कहा गया है. इससे पहले गूगल ने जो डूडल शेयर किए थे उनमें उसने सभी जरूरी सेवाओं में जुटे लोगों को अलग-अलग शुक्रियाअदा किया था लेकिन अब इस डूडल में गूगल ने इस बात का ध्यान रखा है कि कोई भी जरूरी सेवा के लिए बाहर जाने वाले लोग न रह जाएं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोनावायरस के अब तक 15,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.