दूल्हा-दुल्हन ने मास्क और फेस शील्ड पहन गुरुद्वारे में की शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का भी किया पालन.. देखें Photos

दूल्हे की बहन रिचा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही शादी की गई है.

दूल्हा-दुल्हन ने मास्क और फेस शील्ड पहन गुरुद्वारे में की शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का भी किया पालन.. देखें Photos

दोनों ने रविवार को गुरुद्वारे में शादी की.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते रविवार को एक कपल ने कानपुर के गुरुद्वारे में मास्क और फेस शील्ड पहन कर शादी की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बारे में बात करते हुए दूल्हे गर्वित नारंग ने कहा, ''हमारी शादी की डेट पहले से तय थी और इस वजह से हमने अपनी शादी के लिए कानपुर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ब्रह्म देव राम तिवारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद देव तिवारी की मदद ली.''

दूल्हे ने आगे कहा, ''शादी के लिए सभी तरह की सावधानियों का ध्यान रखा गया था. यहां तक कि वरमाला को भी सैनेटाइज किया गया था. साथ ही शादी में शामिल हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था और महमानों ने मास्क और फेस शील्ड भी पहन रखी थी.''

उन्‍होंने आगे कहा, ''इस तरह की कम खर्च वाली शादी ऐसे वक्त में अच्छी है जब बाजार में सब चीजों के दाम बढ़ गए हों.'' न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुल्हन अदिति शिली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी लॉकडाउन के दौरान होगी.''

इसी बीच दूल्हे की बहन रिचा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही शादी की गई है. उन्होंने कहा, ''सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दोनों परिवारों के केवल 5-5 सदस्य ही गुरुद्वारे में मौजूद रहे और बाकी सभी रिश्तेदारों ने वर्चुअली शादी अटेंड की.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान शादी में 50 से अधिक लोगों को एकत्रित नहीं किया जा सकता है.