Pics: श्रीदेवी के लिए इस डिजाइनर ने बनाई थी किमोनो ड्रेस और 400 पीस का हेडगेयर, ये डिटेल्स जान आप भी रह जाएंगे हैरान

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) और श्रीदेवी (Sridevi) तक नीता लुल्ला ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. इसी बीच हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी की एक फिल्म के लिए बनाए गए कॉस्टयूम से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं.

Pics: श्रीदेवी के लिए इस डिजाइनर ने बनाई थी किमोनो ड्रेस और 400 पीस का हेडगेयर, ये डिटेल्स जान आप भी रह जाएंगे हैरान

श्रीदेवी (Sridevi) के लिए नीता लुल्ला (Neeta Lulla) ने कई बार कॉस्टयूम डिजाइन किए थे.

नई दिल्ली:

फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला (Neeta Lulla) बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानीमानी डिजाइनर हैं और उन्होंने इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के लिए कॉस्टयूम डिजाइन्स (Costumes Design) किए हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) और श्रीदेवी (Sridevi) तक नीता लुल्ला ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. इसी बीच हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) की एक फिल्म के लिए बनाए गए कॉस्टयूम से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं, जिन्हें जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे. श्रीदेवी ने इस कॉस्टयूम (Sridevi Movie Costume) को फिल्म ''रूप की रानी चोरों का राजा'' (Roop Ki Rani Choron Ka Raja) में पहना था. 

अपने पहले आउटफिट किमोनो ड्रेस (Kimono Dress) के बारे में बात करते हुए नीता लुल्ला ने लिखा, ''चाय में चीनी गाने को एक मशहूर स्टूडियो में 8 दिन तक शूट किया गया था. मैं इस ड्रेस के कपड़े और एक्सेसरीज को सिंगापुर से लाई थी. हमने किमोनो की बाजू पर बड़ा सा ड्रैगन बनाया. इस ड्रैगन को हमने जरदोजी और स्टोन वर्क से बनाया. उन्होंने यह भी बताया कि किमोनो की बेल्ट को हल्के स्पोंज से बनाया गया. हालांकि, इसमें श्रीदेवी की स्लिपर की डिटेल्स काफी रोमांचक हैं''. 

दरअसल, डिजाइनर ने कहा, ''स्लिपर को उन्होंने खुद हाथ से बनाया था. इसके लिए उन्होंने बाटा की रबड़ चप्पल के सोल की 5 लेयर को चिपकाया था और खुद हाथ से इसकी सिलाई की थी. इसके बाद इस पर पेंट किया गया था और मोतियों से एंब्रोइडरी की गई थी. उस वक्त इस तरह की चप्पल मार्केट में नहीं मिला करती थी''. 

Chai me chini song was shot in Famous studio for a span of 8 days. I travelled to Singapore to procure accessories and fabric for this costume. We embroidered the huge dragon on the kimono sleeves in zardosi and stone work. The Obi belt was constructed with a light sponge quilting made in a brocade with osmanthus motifs. The slippers were hand made by me sticking 5 layers of Bata rubble chappals together, painting them and sticking embroidery motifs on them as those kind of slippers were not available then. The fan was hand made with embroidery on brocade and fused with a strong canvas and wiring... Mickey contractor was doing the makeup for her for this song, to achieve the eyes he had to stick in tape from the side of her eyes to the temple and then work his makeup. By the end of the fourth day of shoot the skin had peeled and yet she did the makeup and shot for the entire 8 days. The entire look was a very strenuous one but she carried it with such ease. She had a professionalism which was absolutely inspirational. . . @sridevi.kapoor #BoneyKapoor #LaxmiKantPyarelal #SatishKaushik . #Bollywood #SriDevi #RoopKiRaniChoronKaRaja #1993 #NeetaLulla #MovieFashion #IndianFilms #CostumeDesign #BollywoodStyle #BollywoodSongs #BollywoodActors #Trending #Celebrity #BollywoodLovers #Bollywoodlife #Movies #BollywoodStars #Actor #Actors #Covid19 #BollywoodTrivia #Staysafe #Style #Maestro #BollywoodFashion #IndianCinema #FashionTrivia

A post shared by House Of Neeta Lulla (@houseofneetalulla) on

गाने में श्रीदेवी द्वारा इस्तेमाल किए गए पंखे के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा, ''इसे हाथ से बनाया गया था. इस पर एंब्रोइडरी की गई थी और वायरिंग की गई थी. श्रीदेवी के इस रेड आउटफिट के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई थी और उनके मेकअप को टेप से फिक्स किया गया था.'' 

वहीं श्रीदेवी के दूसरे गाने ''दुश्मन दिल का'' (Dushman Dil Ka) के आउटफिट के बारे में बात करते हुए नीता ने लिखा, ''दुश्मन दिल का गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. बीते जमाने में यह सबसे ज्यादा एलोब्रेट आउटफिट था, जिसे भारतीय स्क्रीन पर देखा गया था. इस कॉस्टयूम को बनाने के लिए मैं ''कमिंग टू अमेरिका'' फिल्म से इंस्पायर हुई थी. मैंने इसकी डिटेल्स को पहले पेपर पर बनाया था और इसमें किसी तरह का कोंप्रोमाइज नहीं किया गया था.''

आउटफिट की डिटेल के बारे में बात करते हुए डिजाइनर ने कहा, ''टोप और बेस पर की गई एंब्रोइडरी के लिए उन्होंने क्लोवर शेप के 400 मेटल पीस बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने हील्स पर भी एंबोसिंग की थी''. इस आउटफिट के हेडगेयर के बारे में बात करते हुए डिजाइनर ने कहा, ''उसे हाथ से बनाई गई मेटल और फेदर से बनाया गया था''. 

Dushman Dil ka is a song that is very close to my heart... Back then it was one of the most elaborate outfits I had done or was seen on the Indian screen... The detailing for this was very intricate. My inspiration came from a film I had seen them called ‘Coming to America‘ and it triggered a series of details that I came up with in the sketching process to which there was no compromise. For the embroidery of the top and the Basque I had made 400 pieces of metal in a clover shape with embossing and heals together with crystals. This outfit had a head gear in hand made metal mesh and feather that had to be specially procured as I wanted the print on them. There were gloves, masks and ankle bands with embroidery and tassels. The song was shot for 12 days and had very vigorous dance steps so every night post shoot my team of tailors and karigars & I worked at nights to refresh any embroidery or tassels that had broken or come off . Sridevi loves the outfit and was very impressed with entire look though it sure weighed a ton, what was commendable was her dancing in it with so many difficult details to it. As I look at the detailing today I sometimes wonder will I be able to recreate this wonder again? . . @sridevi.kapoor #BoneyKapoor #LaxmiKantPyarelal #SatishKaushik . #Bollywood #SriDevi #RoopKiRaniChoronKaRaja #1993 #NeetaLulla #MovieFashion #IndianFilms #CostumeDesign #BollywoodStyle #BollywoodSongs #BollywoodActors #Trending #Celebrity #BollywoodLovers #Bollywoodlife #Movies #BollywoodStars #Actor #Actors #Covid19 #BollywoodTrivia #StayHome #Style #Maestro #BollywoodFashion #IndianCinema #FashionTrivia

A post shared by House Of Neeta Lulla (@houseofneetalulla) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने यह भी बताया कि, ''आउटफिट के साथ ग्लव्स, मास्क और एंकल बैंड्स भी थे जिन पर एंब्रोइडरी की गई थी. इस गाने को 12 दिन में शूट किया गया था. इस वजह से मैं और मेरे कारिगर रोज रात को आउटफिट की एंब्रोइडरी देखा करते थे और चैक करते थे कि इसका कोई हिस्सा टूट तो नहीं गया. श्रीदेवी को यह आउटफिट बहुत पसंद आया था लेकिन हेडगेयर काफी भारी था. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने बहुत अच्छे से इसे संभाला था''.