मानसून में इस खीरे के फेसपैक के साथ अपनी त्वचा को रखें ठंडा और ग्लोइंग, यहां जानें डिटेल्स

DIY Cucumber Face Mask: उमस और गर्मी बढ़ जानें पर त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है. वहीं घर का काम करते वक्त पसीने से त्वचा और भी खराब लगने लगती है. इस वजह से हम आपकी त्वचा के लिए एक कूल-कूल फेसपैस लाए हैं.

मानसून में इस खीरे के फेसपैक के साथ अपनी त्वचा को रखें ठंडा और ग्लोइंग, यहां जानें डिटेल्स

खीरे का फेसपैक बनाना बहुत आसान है.

नई दिल्ली:

Cucumber Face Mask: मानसून में उमस और गर्मी बढ़ जानें पर त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है. वहीं घर का काम करते वक्त पसीने से त्वचा और भी खराब लगने लगती है. इस वजह से हम आपकी त्वचा के लिए एक कूल-कूल फेसपैस लाए हैं. इससे आपकी त्वचा एक बार फिर से रिफ्रेश लगने लगेगी. साथ ही आपकी त्वचा को इस मास्क से ठंडक भी मिलेगी. साथ ही आपकी त्वचा का खोया हुआ निखार भी वापस आ जाएगा. 

इसके लिए आपको चाहिए

vmq10ppg

- एक खीरा
- 5-7 पुधीने की पत्तियां
- 1 चम्मच शहद

ऐसे बनाएं मास्क

1. खीरे को मोटी स्लाइस में काट लें और 2 स्लाइस को प्यूरी बनाने के लिए साइड में रख लें.
2. खीरे को अच्छे से ब्लैंड कर लें. शहद और पुधीने की पत्तियों को इसके साथ अच्छे से ब्लैंड कर कें एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं.
3. अब खीरे के दो टुकड़ों को अपनी आंखों के नीचे लगा कर रखें. इससे आपके डार्क सर्कल ठीक होंगे. 
4. इस मिक्स्चर को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.

फायदे-

शहद में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं, जिससे आपकी ऑयली स्किन की समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही मुहांसों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही यह आपकी त्वचा को मोइश्चराइज करता है और फ्रेश रखता है. 

खीरे को इसके कूलिंग इफेक्ट्स के लिए जाना जाता है. इस वजह से त्वचा को रिफ्रेश करने के लिए ये बेहद फायदेमंद है.  यह आपकी इरिटेटिड स्किन को राहत पहुंचाता है और चेहरे की पफीनेस को कम करता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुधीने की पत्तियों में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं और इस वजह से यह स्क्रैच या घाव को ठीक करता है.