महिला को पड़ा दिल का दौरा...तो कुत्ते ने यूं CPR कर बचाई जान, देखें Viral Video

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिसैसिटेशन) यानी चेस्ट कंप्रेशन. यह छाती पर हाथों के जरिए सांस लाने की एक प्रक्रिया है, जो दिल का दौरा पड़ने पर मरीज़ों पर की जाती है. CPR के जरिए हार्ट अटैक या दिल के दौरे से किसी शख्स की जान बच सकती है. 

महिला को पड़ा दिल का दौरा...तो कुत्ते ने यूं CPR कर बचाई जान, देखें Viral Video

कुत्ते ने यूं बचाई महिला की जान...

फ्रांस:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता सीपीआर (CPR) परफॉर्म करते हुए दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला जमीन पर लेटी हुई है और कुत्ता उसके ऊपर चढ़ अपने पैरों से सीपीआर कर रहा है. यह वीडियो एक ट्रेनिंग का हिस्सा है, जिसमें ये महिला बेहोश होने का नाटक करती है और कुत्ता अपने पैरों के धक्के से उसकी सांस वापस लाने का काम करता है.

यहां देखिए वीडियो...

क्या होता है CPR?
CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिसैसिटेशन) यानी चेस्ट कंप्रेशन. यह छाती पर हाथों के जरिए सांस लाने की एक प्रक्रिया है, जो दिल का दौरा पड़ने पर मरीज़ों पर की जाती है. CPR के जरिए हार्ट अटैक या दिल के दौरे से किसी शख्स की जान बच सकती है. 

कैसे किया जाता है CPR?
अगर किसी शख्स को दिल का दौरा पड़े तो ऐसे करिए CPR...
1. मरीज़ को देखकर आप खुद घबराएं नहीं और फटाफट मदद के लिए आस-पास के लोगों और डॉक्टर को बुलाएं. 
2. सबसे पहले चेक करें कि मरीज़ होश में है या नहीं. 
3. अगर मरीज़ बेहोश है तो उसकी सांसे चेक करें. इसके लिए उसकी नाक के पास अंगुलियों या कानों से चेक करें कि सांसे चल रही है या नहीं.
4. मरीज़ की पल्स चेक करें. 
5. अगर मरीज़ सांस भी ना लें और उसकी पल्स भी नहीं आ रही है तो उसे CPR दें. 
6. CPR के लिए अपने बाएं हाथ को सीधा रखें उसके ऊपर दाएं हाथ को रख अंगुलियों को लॉक करें. 
7. अब हाथों को छाती के बीचो-बीच लाएं और अपने पूरे प्रेशर से छाती को दबाएं.
8. सबसे ज़रूरी है कि आपको प्रति मिनट 100 कंप्रेशन देने हैं. 
9. कंप्रेशन तब तक करते रहें जब तक उस मरीज़ को होश ना आ जाए या फिर डॉक्टर ना आ जाए. 
10. इस बात की बिल्कुल फिक्र ना करें कि कहीं मरीज़ की चेस्ट बोन में फ्रेचर ना हो जाए, क्योंकि उस वक्त होश में लाना ज़्यादा ज़रूरी है.

VIDEO: डॉक्टर्स ऑन कॉल : अचानक दिल का दौरा पड़ने वाले को कैसे बचाएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com