iPhone में जुड़ रही है नई सेवा, अब गूगल मैप पर दुर्घटनाओं और ट्रैफिक रिपोर्ट कर सकेंगे चेक

गूगल मैप्स के प्रोडेक्ट मैनेजर सैंड्रा तसेंग ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "लोग अपने आईफोन से दुर्घटना, स्पीड ट्रैप्स और ट्रैफिक की रिपोर्ट कर सकें, पहले हम इस योग्यता को जोड़ रहे हैं."

iPhone में जुड़ रही है नई सेवा, अब गूगल मैप पर दुर्घटनाओं और ट्रैफिक रिपोर्ट कर सकेंगे चेक

गूगल मैप पर दुर्घटनाओं, ट्रैफिक की रिपोर्ट कर सकेंगे एप्पल यूजर 

सैन फ्रांसिस्को:

आईओएस मोबाइल (iOS) प्लेटफॉर्म पर गूगल इंसीडेंट रिपोर्ट फीचर इंट्रोड्यूस कर रह है, जिसके माध्यम से यूजर्स सड़क दुर्घटना, जैसे वाहन दुर्घटना, स्पीड ट्रैप्स और रुकावटों की जानकारी रिपोर्ट कर सकेंगे. यह सभी विशेषताएं एंड्रॉइड यूजर्स के बीच भी लोकप्रिय साबित हुई हैं। यही वजह है कि गूगल ने इसे ओईओएस पर भी लाने का फैसला किया है.

गूगल मैप्स के प्रोडेक्ट मैनेजर सैंड्रा तसेंग ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "लोग अपने आईफोन से दुर्घटना, स्पीड ट्रैप्स और ट्रैफिक की रिपोर्ट कर सकें, पहले हम इस योग्यता को जोड़ रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "यह फीचर एंड्रॉइड पर सबसे प्रसिद्ध फीचर्स में से एक रहा और हम इसे विस्तार देने के लिए उत्सुक हैं."

सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी ने चार नए प्रकार के सड़क खतरों का भी विस्तार किया है, जिन्हें इसके घटना विशेषता के माध्यम से रिपोर्ट किया जा सकता है.

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...

जितना वजनदार बच्चा होगा पैदा, उतना ही इस बीमारी का बढ़ेगा खतरा

साइंस ने माना इस सुपरमॉडल को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

नुसरत जहां ने पति के हाथों पानी पीकर पूरा किया करवा चौथ का व्रत, देखें Viral Photos

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान में सास प्रिंसेस डायना के अंदाज़ में दिखीं प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन, Photos हुईं Viral



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)