Durga Puja 2019: मां दुर्गा के इन खास मैसेजेस को भेजकर दें दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

Durga Puja 2019: इस बार दुर्गा पूजा 4 अक्टबूर से 8 अक्टूबर तक मनाई जा रही है. इस मौके पर एक-दूसरे को यहां दिए मैसेजेस से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं (Happy Durga Puja) दें. 

Durga Puja 2019: मां दुर्गा के इन खास मैसेजेस को भेजकर दें दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

Durga Puja Messages (दुर्गा पूजा मैसेजेस)

नई दिल्ली:

Happy Durga Puja 2019: शरद नवरात्रि (Sharad Navratri) में पष्ठी से लेकर दशमी तक दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) मनाई जाती है. दुर्गा पूजा खासकर बंगाल, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, झारखंड और बिहार में धूमधाम से मनाई जाती है. दुर्गा पूजा को दुर्गा उत्सव, अकालबोधन (Akaal Bodhan), शदियो पूजो, शरदोत्‍सब, महा पूजो (Maha Pujo), मायेर पूजो, पूजा (Puja) या फिर पूजो (Pujo) भी कहते हैं. इस दौरान मां दुर्गा (Maa Durga) के बड़े-बड़े पंडाल बनाकर सिंदूर और रंगों से मां दुर्गा का ये पर्व मनाया जाता है. दुर्गा पूजा में भोग, पंडाल, धुनुची डांस, ढाक, लाल पाड़ की साड़ी और विसर्जन महत्वपूर्ण होते हैं. इस बार दुर्गा पूजा 4 अक्टबूर से 8 अक्टूबर तक मनाई जा रही है. इस मौके पर एक-दूसरे को यहां दिए मैसेजेस से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं (Happy Durga Puja) दें. 

Durga Puja 2019: सप्‍तमी के दिन की जाती है नवपत्रिका पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
Happy Durga Puja 2019


सच्चा है मां का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है मां की बड़ी निराली
हैपी दुर्गा पूजा


जन्म-जन्म हाथ सर पर आपका रहे
जीवन में मेरे सदा सुख की धारा बहे
सुहाना प्यारा पर्व मां का आया है
हमारे लिए हजारों खुशियां लाया है
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

Durga Puja 2019: दुर्गा पूजा शुरू, जानिए पंडाल हॉपिंग से लेकर सिंदूर खेला तक के बारे में सब कुछ


क्या है पापी, क्या है घमंडी
मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई


दुर्गा पूजा के इस पवन पर्व पर
दिल से ये दुआ आपके लिए करते हैं
मां की कृपा से आपका जीवन
सदा प्रेम और प्रगति से सवारते रहे
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं


मां भरती झोली खाली
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तों को
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं


माता तेरे 9 रूप से है 9 भुजाएं
1 से मिले बल
2 दे बुद्धि
3 से मिले ऐश्वर्य
4 दे हमें सुख
5 वीं भुजा देती स्वास्थ्य
6 देती भक्ति
7 देती है अभिजीत
8 भुजा है देती निर्भीकता
9 करे सम्पन्नता प्रदान
हैपी दुर्गा पूजा


होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
कोई गम ना आए मेरी जिंदगी में
खुशियां नसीब हो आपकी जिंदगी में
आप सभी को दुर्गा पूजा की बधाई


जग सारा है मां तेरे चरणों में
रखना सदा हमें अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं


है चारों और माता के चर्चे हजार
आओ सब मिलकर चलें दरबार
कृपा मां की हम पर होने लगी
जंगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं


माता ना मैं पैसा चाहूं
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना मां
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
हैपी दुर्गा पूजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


चारों और है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाये सवेरा
हैप्पी दुर्गा पूजा