मिलान फैशनवीक में नज़र आई कलात्मक डिजाइनों की धूम

मिलान फैशनवीक में नज़र आई कलात्मक डिजाइनों की धूम

मिलान:

मिलान फैशन वीक का डोल्से और गब्बाना के 'मेन्स फॉल विंटर 2016-2017' के संग्रह की भव्य प्रदर्शनी के साथ समापन हुआ। इस प्रदर्शनी की कला से फैशन प्रेमियों को अविस्मित देखा गया। विभिन्न मॉडलों ने रैंप पर आधुनिक वस्त्रों की छटा बिखेरी, जिसमें कई बेहतरीन डिजाइन शामिल थे।

प्‍यार का प्रतीक
मिलान आधारित फैशन हाउस की स्थापना 1985 में इटली के डिजाइनर डोमेनिको डोल्से और स्टीफानो गब्बाना द्वारा की गई। उनका कहना है कि उनका यह संग्रह 'इटली और इसकी संस्कृति के लिए उनके प्यार को दर्शाते हैं।'

दिखाए गए बेहतरीन डिजाइन
मिलान के अन्य फैशन हाउस ने भी इस समारोह में अपने बेहतरीन डिजाइनों से चार-चांद लगाए। इनमें से एक था एम्पोरियो अरमानी का 'फॉल विंटर' संग्रह। इस संग्रह के जरिए दिवंगत स्टार डेविड बोवी को श्रद्धांजलि दी गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शो में हुई करीब 48 प्रस्तुतियां
मिलान मेन्स फैशन वीक में 15 से 19 जनवरी के दौरान 39 शो हुए और ये सारे शो 'फॉल विंटर 2016-2017' के लिए किए गए, जिसमें करीब 48 प्रस्तुतियां दी गईं। इस समारोह में दुनियाभर से करीब 1,000 पत्रकार और 800 खरीददार शामिल हुए।