Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर अपने करीबियों और दोस्‍तों को इस अंदाज से कहें Happy Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti 2019: स्कूलों में गांधी और देश से जुड़े कार्यक्रम होते हैं. सिर्फ स्कूलों में ही नहीं बल्कि ऑफिसों और सरकारी दफ्तरों में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इतने खास मौके पर आप भी गांधी जंयती (Gandhi Jayanti 2019) से जुड़े यहां दिए गए मैसेजेस से एक-दूसरे को महात्मा गांधी की याद दिलाएं. 

Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर अपने करीबियों और दोस्‍तों को इस अंदाज से कहें Happy Gandhi Jayanti

गांधी जयंती के मैसेजेस (Gandhi Jayanti Messages)

खास बातें

  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
  • 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर में हुआ था जन्म
  • इन मैसेजेस से दें गांधी जयंती की बधाई
नई दिल्ली:

Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Mahatma Gandhi's 150th Birth Anniversary) मनाई जा रही है. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. हर साल महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन लोग नई दिल्ली के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. स्कूलों में गांधी और देश से जुड़े कार्यक्रम होते हैं. सिर्फ स्कूलों में ही नहीं बल्कि ऑफिसों और सरकारी दफ्तरों में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इतने खास मौके पर आप भी गांधी जंयती (Gandhi Jayanti 2019) से जुड़े यहां दिए गए मैसेजेस से एक-दूसरे को महात्मा गांधी की याद दिलाएं. 

Gandhi Jayanti Messages (गांधी जयंती के मैसेजेस)

बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं 
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है
महात्मा गांधी जयंती की शुभकामना

mdb8i1so

Gandhi Jayanti


सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम

2fdlhc3o

अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पड़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला

e0g3tk6

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सब को सन्मति दे भगवान
बोले तो गांधी जयंती और
गांधीगिरी ज़िंदाबाद
Happy Gandhi Jayanti 2019

9hus3sf8


गांधी जयंती पर मेरा
सभी से बस यही कहना हैं
जीना हैं तो गांधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना हैं
Happy Gandhi Jayanti

30v8ph68


खादी थी जिसकी पहचान
वह थे मेरे बापू महान..।।
Happy Gandhi Jayanti

hdb16v08


दे दी हमे आज़ादी
बिना खड़ग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti

12545pd


जो भगवान को नहीं मानता
उसे मैं इंसान नहीं मानता और
जो गांधी जी को नहीं मानता
उसे मैं हिन्दुस्तानी नहीं मानता
Happy Gandhi Jayanti

vokqf558


सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका हैं बलिहारी
Happy Gandhi Jayanti

nbdl2dqo


जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सूरत ए हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
Happy Gandhi Jayanti

महात्मा गांधी से जुड़ी और भी खबरें...

Gandhi Jayanti Speech: गांधी जंयती के दिन दें ये भाषण

जब महात्मा गांधी को 5-5 रुपये में बेचना पड़ा था अपना ऑटोग्राफ, जानिए क्या थी वजह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com