इराक में इतनी ग्लैमरस LIFE जीती हैं लड़कियां, देखिए फोटोज

इंस्टाग्राम पर इराक के अमीर घरों की बेटियों की पोस्ट की गई फोटोज देख यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इसी देश में महिलाओं को दबाकर रखा जाता है.

इराक में इतनी ग्लैमरस LIFE जीती हैं लड़कियां, देखिए फोटोज

इराक में लड़कियां कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर डालती हैं फोटोज.

खास बातें

  • ईराक में लड़कियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं ऐसी फोटोज.
  • अमीर घरानों की लड़कियां अपनी लाइफ को खुलकर जी रही हैं.
  • अमीर घर की बेटियां महंगी गाड़ियों में घूमती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली:

इराक में शरिया कानून चलता है, जिसमें महिलाएं बिना बुर्के के बाहर नहीं निकल सकतीं. लेकिन इसी देश में एक ऐसा तबका भी है, जहां की महिलाएं मॉडर्न कपड़ों से लेकर शराब और सिगेरट तक पीती हैं. इंस्टाग्राम पर इराक के अमीर घरों की बेटियों की पोस्ट की गई फोटोज देख यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इसी देश में महिलाओं को दबाकर रखा जाता है.

पढ़ें- गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life​

लड़कियां जीती हैं खुलकर लाइफ
इराक में हुए एक सर्वे से यह बात भी सामने आई थी कि इराक में 19 फीसदी महिलाएं मानसिक परेशानियों से जूझ रही हैं. साथ ही यहां 2003 में कुछ एनजीओ भी शुरू हुए जैसे, ‘ऑर्गेनाइजेशन फॉर वुमेंस फ्रीडम इन इराक’, जिनका काम महिलाओं को अधिकार दिलाना था.

पढ़ें- इराक के प्रधानमंत्री को उम्मीद, इस साल तक हो जाएगा आईएस का सफाया

लेकिन इसी देश में अमीर घरानों की लड़कियां अपनी लाइफ को खुलकर जी रही हैं. पिछड़े तबके की महिलाओं को जहां धार्मिक एवं सांप्रदायिक मामलों की वजह से संघर्ष करना पड़ता है, वहीं अमीर घर की बेटियां महंगी गाड़ियों में घूमने से लेकर मॉर्डन अंदाज में नजर आ रही हैं.

पढ़ें- इराक में रमादी के निकट आईएस की घुसपैठ की नाकाम की गई, दोनों पक्षों को हुआ नुकसान
 

देखें PHOTOS-

 
 

A post shared by RichKidsOfSaudi (@richkosaudi) on

 

A post shared by RichKidsOfSaudi (@richkosaudi) on


इंस्टाग्राम पर richkidsofiraq के नाम से चलने वाले अकाउंट पर इन लड़कियों की फोटोज देख यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये इराक जैसे देश में रहती हैं, जहां कई बार बुरका ना पहनने वाली महिलाओं को सजा दी जाती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com