Gudi Padwa 2018: इन मैसेजेस को भेज खुशियों से करें इस नए साल की शुभ शुरुआत

गुड़ी पड़वा को महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. मान्यता है कि आज ही के दिन सतयुग का आरंभ हुआ था.

Gudi Padwa 2018: इन मैसेजेस को भेज खुशियों से करें इस नए साल की शुभ शुरुआत

गुड़ी पड़वा के लिए 10 मैसेज

खास बातें

  • गुड़ी पड़वा है आज
  • हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज है नया साल
  • इन 10 मैसेज से करें सबको WISH
नई दिल्ली:

भारतीय कैलेंडर के हिसाब से चैत्र महीने के नवरात्रे के पहले दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में गुड़ी पड़वा के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जाता है. गुड़ी का अर्थ होता है विजय. इस नाम से जुड़ी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान श्री राम ने लंकेश पर विजय पाई थी. इसी खुशी के चलते हर घर में गुड़ी यानी विजय ध्वज लहराया जाता है. वहीं, इसके अलावा इस नववर्ष से जुड़ी कई और मान्यताएं भी प्रचलित हैं जैसे आज ही के दिन ब्रह्माजी ने इस संसार की रचना की थी. आज ही के दिन सतयुग का आरंभ हुआ था. इसीलिए गुड़ी पड़वा के इस दिन को हिंदु वर्ष के पहले दिन की तरह मनाया जाता है. 

Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, जानें इन 9 दिनों में पूजी जाने वाली सभी माताओं के नाम और उनका महत्व

अब इतने महत्वपूर्ण दिन पर एक-दूसरे को बधाई देना तो बनता है. जिस तरह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को साल का पहला दिन यानी न्यू ईयर की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. ठीक इसी तरह हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज से नए वर्ष की शुरुआत होती है. इस खास दिन के लिए यहां 10 मैसेज दिए जा रहे हैं, इन्हें भेज आज ही सबको नए साल की बधाई दें.   

मां दुर्गा के 108 नाम, इसके साथ जानें हर रूप का अर्थ​

नया दिन, नई सुबह
चलो मनाए एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ
हैपी गुड़ी पड़वा

 

gudi padwa 2018

पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नए वर्ष का इंतज़ार
लाए खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से शुरुवात
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया 
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आयो मिले सब 
गले और मनाएं गुड़ी पड़वा 
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

खुदा करे नया साल आपके पास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए
आप नए साल में कुवांरे ना रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

घर में आए शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
है सबको नवीन वर्ष की बधाई
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत
कोयल गाए हर डाल- डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़-पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगौर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शौहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
हैपी गुड़ी पड़वा

 
gudi padwa 2018

देखें वीडियो - महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com