...ताकि आपकी मॉनसून वेडिंग में खलल न डाल पाए बारिश

...ताकि आपकी मॉनसून वेडिंग में खलल न डाल पाए बारिश

नयी दिल्‍ली:

क्या आप मॉनसून में शादी करने का सपना संजोए हैं, लेकिन आपको डर है कि बारिश आपकी शादी का मजा किरकिरा कर देगी? तो इसके लिए जरूरी है पहले से ही पूरी तैयारी करने की। यह कहना है एक विशेषज्ञ का। वेडिंग प्लानिंग कंपनी 'रास लक्जरी वेडिंग्स' की संस्थापक और निदेशक सुरुचि जोशी ने मानसून में शादी के लिए कुछ टिप्स दी हैं :

ऐसा करें :
* अपने प्री वेडिंग प्रोग्राम को शानदार बनाने के लिए डांस पार्टी का आयोजन करें।
* बारिश में बैठने की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए बीन बैग सीटिंग बेस्‍ट है।
* सजावट के लिए नियोन्स, फूलों वाले ड्रेप्स और रिबन का प्रयोग करें।
* मानसून में शादी करने जा रहे हैं, तो अपने निमंत्रण पत्रों से लेकर उपहारों आदि में भी मानसून थीम का प्रयोग करें।
* बारिश के मौसम में आपको ताजगी भरे रंग पहनने चाहिए। इस मौसम के लिए पीच, सुनहरा, गुलाबी, लाल रंग उपयुक्त हैं।
* आपके दोस्तों को बारिश के दौरान अपने सेलफोन और अन्य चीजें रखने में असुविधा न हो, इसके लिए वॉटरप्रूफ बैग्स का इंतजाम करें।
* अगर आप शादी का आयोजन बैंक्वेट में नहीं कर रहे, तो बारिश से बचने का इंतजाम करना जरूरी है।
* मेकअप में हल्के फाउंडेशन का प्रयोग करें।

इनसे बचें:
* फूलों से डेकोरेशन न करें। इसकी बजाए पैराशूट मैटिरियल के गजेबो, फूलों के पिंट्र वाले ड्रेप्स और नकली फूलों का प्रयोग करें।
* बारिश के मौसम में हील्स का प्रयोग न करें। इसके स्थान पर फूलों वाली मोजरियों का प्रयोग करें।
* मेहंदी के लिए भारी फूलों वाले आभूषणों के स्थान पर टियारा या गोटे के आभूषणों का प्रयोग करें।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com