Hair Care Tips: मजबूत और खूबसूरत बालों के लिए ट्राई करें दही के ये 4 हेयर मास्क

Hair Care: हर किसी को खूबसूरत और मजबूत बालों की चाह होती है. अगर आप भी अपने बालों को हेल्दी और मजबूत बनाना चाहती हैं तो घर पर ही हमारे द्वारा बताए जा रहे इन घरेलू नुस्खों को आजमां सकती हैं.

Hair Care Tips: मजबूत और खूबसूरत बालों के लिए ट्राई करें दही के ये 4 हेयर मास्क

Hair Care Tips: दही के इन 4 हेयर मास्‍क से बालों को बनाएं खूबसूरत

नई दिल्ली:

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के कारण हेयर फॉल की समस्या आम हो चुकी है, जिससे आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान हैं. हर किसी को खूबसूरत और मजबूत बालों की चाह होती है. इसके लिए लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकते. कई बार इन केमिकल प्रोडक्टस के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में आप घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं और बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. आज हम आपको दही से बने हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.

gu6iibo8

ट्राई करें दही से बने ये हेयर मास्क | Try Homemade Yogurt Hair Masks

दही और मेथी का हेयर मास्‍क

मास्क बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • दही.
  • मेथी दाना.
  • ऑलिव ऑयल

हेयर मास्क बनाने की विधि

  • सबसे पहले 5 से 6 चम्मच दही लें. बता दें कि दही रूसी की समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है.
  • अब इसमें 1 बड़ा मेथा दाना पाउडर मिलाएं. बालों की ग्रोथ के लिए मेथी दाना बेस्ट है.
  • इसके साथ ही 1 चम्मच ऑलिव ऑयल भी मिलाएं. बालों के लिए ऑलिव ऑयल बेहद फायदेमंद है.
  • इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर के 2 घंटे के लिए छोड़ दें.
  • अब इस मिश्रण को 30 से 40 मिनट के लिए बालों में लगे रहने दें.
  • बाद में बालों को अच्छी तरह शैंपू से धो लें. कुछ ही दिनों में आपको बालों में फर्क दिखने लगेगा.

rp3p52ng

दही और प्याज के रस का हेयर मास्‍क

मास्क बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • दही.
  • प्याज का रस.

हेयर मास्क बनाने की विधि

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 5 से 6 चम्मच प्याज का रस निकाल लें. बता दें कि प्याज का रस बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
  • अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. 
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें.  
  • अब इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. 
  • इस मिश्रम को करीब 1 घंटे के लिए बालों पर लगे रहने दें. 
  • थोड़ी देर बाद इसे ठंडे पानी से धोकर अच्छी तरह शैंपू कर ले. इसे हफ्ते में दो बार जरूर ट्राई करें. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा.

hair care tips

दही और एलोवेरा का हेयर मास्क

मास्क बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • दही. 
  • एलोवेरा. 
  • ऑलिव ऑयल.

हेयर मास्क बनाने की विधि

  • मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच दही लें.
  • उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. एलोवेरा बालों के लिए काफी अच्छी होता है.
  • फिर इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं. 
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • अब इस बालों में 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. 
  • बाद में बालों को शैंपू से धो लें. 


 

u59m1ovg

दही और अंडे का हेयर मास्‍क

मास्क बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • दही.
  • अंडा.

हेयर मास्क बनाने की विधि

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 4 बड़े चम्मच दही लें.
  • उसमें एक अंडा मिला दें. 
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं.
  • इस पेस्ट को बालों में 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें.
  • थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें. अच्छा रिजल्‍ट पाने के आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर यूज करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.