Hair Care Tips for Oily Hair: आपके भी हैं ऑयली बाल तो ट्राय करें ये आसान होममेड स्क्रब्स

Oily Hair Care Tips in Hindi: क्या बाल धोने के एक दिन बाद ही आपकी स्कैल्प ऑयली हो जाती है? अगर ऐसा है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बालों को कितना साफ रखते हैं क्योंकि एक दिन बाद ही आपके बाल वैसे ही हो जाएंगे.

Hair Care Tips for Oily Hair: आपके भी हैं ऑयली बाल तो ट्राय करें ये आसान होममेड स्क्रब्स

Homemade Scrubs for oily Hair: आप भी इस तरह आसानी से बना सकते हैं स्क्रब्स.

नई दिल्ली:

Oily Hair Care Tips in Hindi: क्या बाल धोने के एक दिन बाद ही आपकी स्कैल्प ऑयली (Oily Scalp) हो जाती है? अगर ऐसा है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बालों को कितना साफ रखते हैं क्योंकि एक दिन बाद ही आपके बाल वैसे ही हो जाएंगे. बालों का एक दिन बाद ही ऑयली हो जाने का कारण और कुछ नहीं बल्कि आपके सिर में मौजूद एक्टिव ऑयल ग्लैंड्स हैं, जो आपके बालों को ऑयली (Oily Hair) बना देते हैं. ऑयली स्कैल्प से सिर्फ डील करना ही मुश्किल नहीं है बल्कि आप जो हेयरस्टाइल बनाते हैं, ये उसे भी खराब कर देता है. ऐसे में यदि आप अपनी ऑयली स्कैल्प को दूर रखना चाहती हैं तो इन आसान DIY स्क्रब्स का इस्तेमाल करें, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. 

1. ब्राउन शुगर और एग व्हाइट
एक ओर जहां ब्राउन शुगर डर्ट बाहर निकालेगी वहीं एग व्हाइट आपकी स्कैल्प को लंबे वक्त तक ऑयल फ्री रखने का काम करेगा.

आपको चाहिए
- 2 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
- एक एग व्हाइट
- 1 टेबलस्पून दही

ऐसे बनाएं स्क्रब
- सबसे पहले एक कटोरी में एग व्हाइट लें और इसे तब तक फेटें जब तक ये फ्लफी न हो जाए.
- अब इसमें चीनी और दही मिलाएं.
- तीनों चीजों को अच्छे से मिला कर मोटी पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और आराम से रब करें.
- कम से कम 5 मिनट तक इससे स्कैल्प पर मसाज करें और फिर 15 मिनट के लिए इसे बालों में लगा रहने दें.
- अंत में अपने बालों को हल्के गर्म पानी और सामान्य शैंपू से धो लें.
इससे कम से कम 3 दिन तक आपके बाल ऑयल फ्री रहेंगे. 

2. नारियल का तेल, नमक और गुलाब जल

इसके कॉर्स टेक्स्चर की वजह से नमक आपकी ऑयली स्कैल्प को अच्छे से क्लीन कर देगा. वहीं नारियल का तेल आपके बालों को जरूरी पोषण देगा और गुलाब जल आपकी स्कैल्प को स्वस्थ रखने का काम करेगा. 

आपको चाहिए
- 2 टेबलस्पून नारियल का तेल
- 2 टेबलस्पून नमक
- 1 टेबलस्पून गुलाब जल

ऐसे बनाएं स्क्रब
- एक कटोरे में गर्म नारियल का और गुलाब जल डालें.
- दोनों को अच्छे से मिला लें और इसमें नमक डालें.
- तीनों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें.
- इस स्क्रब को अपनी स्कैल्प पर लगाएं.
- स्कैल्प को जेंटली मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
- अब अपने बालों को सामान्य पानी और शैंपू से धो लें. 

3. शहद, ओट्स और सेब का सिरका

सेब के सिरके से डैंडरफ की समस्या दूर होगी. वहीं शहद की मदद से आपके बालों का एक्सेस ऑयल कम होगा और साथ ही बाल भी बढ़ेंगे. 

आपको चाहिए
- 1 टेबलस्पून शहद
- 2 टेबलस्पन सेब का सिरका
- 1 टेबलस्पून ओट्स

ऐसे बनाएं स्क्रब
- 2 टेबलस्पून सेब के सिरके में 2 टेबलस्पून पानी मिलाएं.
- अब इसमें शहद और ओट्स मिलाएं.
- तीनों को अच्छे से मिक्स कर कें अपनी स्कैल्प पर लगाएं.
- 2-3 मिनट के लिए अपने बालों पर मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- इसके बाद शैंपू से अपने बाल धो लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हमेशा ध्यान रखें कि आप सेब के सिरके में पानी मिलाकर ही इसका इस्तेमाल करें. सेब के सिरके को सीध चेहरे, बालों या शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाने से आपको नुकसान पहुंच सकता है.