मैजिक हेयर पैक: रूखे और बेजान बालों से छुटकारा, मिलेंगे मुलायम और शाइनी बाल

बालों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए यहां आपको एक मैजिक हेयर पैक बता रहे हैं जिससे आपके बाल हमेशा मुलायम रहेंगे और उनमें से चमक कभी नहीं जाएगी. 

मैजिक हेयर पैक: रूखे और बेजान बालों से छुटकारा, मिलेंगे मुलायम और शाइनी बाल

बालों के लिए मैजिक हेयर पैक

खास बातें

  • इस हेयर पैक के लिए चाहिए होंगी दो चीज़ें
  • दोनों चीज़ें आपके घर में मौजूद
  • बेजान बालों की परेशानी होगी खत्म
नई दिल्ली:

क्या आप अपने रूखे, बेजान बालों से परेशान हैं? क्या बदलता मौसम आपके बालों की चमक छीन रहा है? इसके साथ बालों का झड़ना और दो मुंहे बालों की परेशानी अलग. इन परेशानियों से बचने के लिए कई लड़कियां बालों को कटवा लेती हैं. तो कई तरह-तरह के हेयर पैक्स का सहारा लेती हैं. इस वजह से ना वो कोई हेयरस्टारल बना पाती हैं और ना ही इन्हें खुला रख पाती हैं. वहीं, लड़के इन परेशानियों को दूर करने के लिए मालिश का सहारा लेते हैं. लेकिन अब और नहीं! इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए यहां आपको एक मैजिक हेयर पैक बता रहे हैं जिससे आपके बाल हमेशा मुलायम रहेंगे और उनमें से चमक कभी नहीं जाएगी. 

ठंडा या गरम? जानें कैसे पानी से धोने पर आपको मिलेंगे लंबे और खूबसूरत बाल​

इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ों की ज़रुरत होगी:
1. अंडा
2. दही

वक्त से पहले सफेद बालों की परेशानी होगी खत्म, अपनाएं ये 5 आसान तरीके​

इसे बनाने और लगाने का तरीका:

आलिया भट्ट का 'हाफ बन' हेयरस्टाइल, आप भी बना सकती हैं चुटकियों में, देखें STEPS

1. बालों की लेंथ के हिसाब से अंडा और दही लें. अगर आपके बाल कंधे से छोटे हैं तो एक अंडा और कमर तक हैं तो दो अंडे और उससे भी लंबे हैं तो तीन अंडे लें. 
2. दही को आप अंडे के अनुसार लें. अगर एक या दो अडों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 2 बड़े चम्मच दही डालें. वहीं, दो से ज़्यादा अंडों में तीन चम्मच दही का इस्तेमाल करें. 
3. इस पैक को बनाने के लिए अंडे के पीले भाग को निकाल दें. सिर्फ एग व्हाइट और दही को मिलाएं.
4. दोनों को मिक्स कर 2 मिनट तक अच्छे से हिलाएं. 
5. इस पेस्ट को जड़ों से बचाकर सिर्फ बालों पर लगाएं. 
6. 40 मिनट से 1 घंटे तक इस पैक को लगाकर रखें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें.
7. कोशिश करें कि शैम्पू आप अगले दिन करें. 

सर्दियों के लिए हेयर केयर रूटीन: डैंड्रफ, रूखे बाल और हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा

नोट- बेहतर रिज़ल्ट के लिए इस हेयर पैक को महीने में 2 बार इस्तेमाल करें. 

 देखें वीडियो - सुंदर और स्‍वस्‍थ बालों के लिए रखें इन बातों का ख्‍याल​


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com