Happy Navratri 2017: इंटरनेट पर छाए हुए हैं ये एसएमएस

वसंत ऋतु में होने के कारण नवरात्र को वसंत, वासंती या वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है. इस दौरान कई लोग अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इस त्‍योहार की बधाई देने के लिए एसएमएस करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन दिनों कौन से एसएमएस इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

Happy Navratri 2017: इंटरनेट पर छाए हुए हैं ये एसएमएस

Happy Navratri 2017: नवरात्र को वसंत, वासंती या वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है

नई दिल्‍ली:

नवरात्रि 9 दिनों तक चलने वाला एक हिन्‍दू त्‍योहार है, जिसे भारतभर में पूरे जोश और उल्‍लास के साथ मनाया जाता है. मंदिरों में इस दौरान भारी भीड़ लग जाती है. लोग अपनी इच्‍छापूर्ति के लिए मां का व्रत रखते हैं. पूरे दिन भूखे रहकर मां की अराधना करते हैं. आज से शुरू हुआ यह त्‍योहार 5 अप्रैल को खत्‍म होगा. वसंत ऋतु में होने के कारण नवरात्र को वसंत, वासंती या वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है. इस दौरान कई लोग अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इस त्‍योहार की बधाई देने के लिए एसएमएस करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन दिनों कौन से एसएमएस इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
 
मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर मे सुख-शांति का वास हो, जय माता दी.
 
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप ख़ुशी से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं
 

 
रूठी है, तो माना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैय्या है वो दिल की भोली,
बातों मे उसे लगा लेंगे,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
 
मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि, सुख, ऐश्वर्या और संपन्नता प्रदान करें!
जय माता दी, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
नव दीप जलें नव फूल खिलें, रोज़ मा का आशीर्वाद मिले, इस नवरात्रि आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है. शुभकामनाएं.

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो.
इस नवरात्रि पर हमारी शुब्कमनाए आपके साथ है.

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ संसार,
नन्हें नन्हें क़दमों से, मां आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com