एक्सरसाइज़ के दौरान क्यों और कितना पानी पीना चाहिए, जानिए यहां

चलने-फिरने या फिर एक्सरसाइज़ के दौरान पानी नहीं पीना चाहिए. इसके बजाय कहा जाता है कि पानी आराम से बैठकर पीना चाहिए.

एक्सरसाइज़ के दौरान क्यों और कितना पानी पीना चाहिए, जानिए यहां

एक्सरसाइज़ करते वक्त पानी पीना चाहिए या नहीं?

नई दिल्ली:

आपने अक्सर सुना होगा कि चलने-फिरने या फिर एक्सरसाइज़ के दौरान पानी नहीं पीना चाहिए. इसके बजाय कहा जाता है कि पानी आराम से बैठकर पीना चाहिए. लेकिन इससे उलट अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जिम या एक्सरसाइज़ करते वक्त बीच-बीच में पानी पीते हैं. अब इन दोनों बातों में सच क्या है? क्या एक्सरसाइज़ करते वक्त पानी पीना चाहिए या नहीं? यहां जानें इस सवाल का जवाब. 

मुलेठी के 5 बड़े फायदे, ऐसे इस्तेमाल करने से छूमंतर हो जाती हैं ये बीमारियां

हाइड्रेशन
आपको जिम में एक्सरसाइज़ करते समय हर वक्त शरीर को हाइड्रेट रहने की जरुरत होती है. बीच-बीच में पानी पीने से बाद में मसल्स में दर्द और थकान से बचा जा सकता है. इसी वजह से कुछ-कुछ मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए. 

घटाना है वजन तो इन 4 तरीकों से खाएं खीरा

थोड़ा पसीना थोड़ा पानी 
शरीर से कैलोरीज़ बर्न करने के दौरान सोडियम और पोटेशियम की मात्रा कम होती चली जाती है. ऐसे में शरीर में पानी की मात्रा का बैलेंस बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रोल बेस्ड ड्रिंक ली जाती है. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि ऐसा करके मसल्स के दर्द से बचा जा सकता है. 

ये हैं 5 ऐसे Vegetarian Food जिन्‍हें खाकर तेजी से घटता है वजन

अच्छा वर्कआउट
आपकी बॉडी अगर हाइड्रेट रहेगी तो वर्कआउट भी बेहतर होगा. क्योंकि शरीर में सही पानी की मात्रा थकान और दर्द से बचाती है. अगर आप वर्कआउट में बीच-बीच पानी नहीं पिएंगे तो आपकी मसल्स में ज्यादा खींचाव महसूस होगा और वर्कआउट के बाद और दर्द होगा. 

एक्सरसाइज़ के दौरान ज्यादा नहीं लगभग 1 बड़ा ग्लास पानी धीरे-धीरे पिएं. 

देखें वीडियो- जानें कितनी कसरत है जरूरी
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com