अब बिना GYM जाए घर पर ऐसे बनाएं बॉडी

कसरत करने के लिए प्रेरित होने की जरूरत नहीं है, आप इसे शुरू करें यह नहीं सोचें कि सोमवार से करेंगे या अगले सप्ताह से करेंगे, जाएं और पसीना बहाएं.

अब बिना GYM जाए घर पर ऐसे बनाएं बॉडी

घर पर व्यायाम को नहीं करें नजरअंदाज

नई दिल्ली:

इस बिज़ी लाइफस्टाइल में हर कोई जिम के लिए वक्त नहीं निकाल पाता. लेकिन व्यायाम की जरुरत हर किसी को है. जिम ना सही रोज़ाना कुछ मिनटों का समय एक्सरसाइज़ के लिए निकालना चाहिए और ये एक्सरसाइज़ आप अपने घर पर ही कर सकते हैं. स्कल्पटासी की संस्थापक व फिटनेस विशेषज्ञ शिवानी पटेल का कहना है कि आपको कसरत करने के लिए उपकरणों की आवश्यकता नहीं है और यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो आपके घर पर आराम से व्यायाम करने में आपकी मदद करेंगे. 

दिल को रखना चाहते हैं जवां तो हफ्ते में 5 बार करें ये काम​

1. पहले वार्मअप करें
व्यायाम से पहले मांसपेशियों में गर्माहट लाना महत्वपूर्ण है, ऐसा ना करने से आपकी मांसपेशियों में चोट आ सकती है. आप इसे अपने घर के काम करके वार्मअप कर सकते हैं.

2. पानी की बाल्टी
यह आपकी भुजाओं की कसरत के लिए सही है. एक बाल्टी को दो से तीन-बार उठाने पर यह आपके बाइसेप बनाने में मदद करेगा.

3. सीढ़िया
सीढ़ियों पर ऊपर-नीचे चलना काफी बेहतर व्यायाम है.

सोनाक्षी सिन्हा ने Video में खोला अपने फिगर का राज, कही ऐसी बात

मोटिवेशनल डायरीज के संस्थापक व ट्रांसफार्मेशनल कोच आशीष जनियानी ने भी घर पर व्यायाम के लिए कुछ सुझाव दिए हैं :

4. सिर्फ 15 मिनट के व्यायाम के बारे में नहीं सोचें
क्योंकि पहले के 15 मिनट खुद को तैयार करें. इसके बाद व्यायाम करें. आपके शरीर में व्यायाम के बाद खुद ही डोपामाइन व एंडोफ्रिन रिलीज होंगे.

5. ब्रेक लें
कसरत करने के दौरान आप अपने व्यायाम में थोड़ा अवकाश भी दें.

Salman जैसी बॉडी बनाने के चक्कर में इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं लड़के, देखें क्या है​

6. शुरू करें व्यायाम
कसरत करने के लिए प्रेरित होने की जरूरत नहीं है, आप इसे शुरू करें यह नहीं सोचें कि सोमवार से करेंगे या अगले सप्ताह से करेंगे, जाएं और पसीना बहाएं. (इनपुट-आईएएनएस)

देखें वीडियो - फिट रहे इंडिया : जानें कितनी कसरत है जरूरी
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com