स्‍टेटस सिंबल बनता जा रहा है भारतीयों में महंगी यात्रा का शौक

स्‍टेटस सिंबल बनता जा रहा है भारतीयों में महंगी यात्रा का शौक

नयी दिल्‍ली:

भारतीयों में यात्रा पर खर्च करने की प्रवृत्ति बढ़ी है और आरामदायक यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या भी बढ़ रही है। यात्रा वेबसाइट 'यात्रा डॉट कॉम' ने यह जानकारी दी। यात्रा डॉट कॉम द्वारा सर्दियों में कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, 30 प्रतिशत से अधिक प्रतिभागियों ने माना कि वे यात्रा पर 50,000 रुपये से अधिक खर्च करने के लिए तैयार हैं।

छुट्टियों पर ज्यादा जाते हैं भारतीय
यात्रा डॉट कॉम के अध्यक्ष शरत ढाल ने एक बयान में कहा, "भारतीय छुट्टियों पर ज्यादा जाने लगे हैं और पिछले कुछ सालों से यह चलन बढ़ रहा है। सर्दियों की छुट्टियों में केवल देश ही नहीं विदेश यात्राओं पर जाने वाले भारतीयों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दक्षिण पूर्व एशिया बना सबसे पसंदीदा स्थल
लगभग 30 प्रतिशत प्रतिभागी छुट्टियों के लिए विदेश यात्रा पर जाने को तैयार थे, जिसमें दक्षिण पूर्व एशिया सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में उभरा। स्वदेशी पर्यटन स्थलों में कश्मीर सबसे पसंदीदा पाया गया, जिसके बाद गोवा, केरल और अंडमान एंड निकोबर आंइलैंड्स को पसंद किया गया। हालांकि 60 प्रतिशत प्रतिभागियों ने 4,000 रुपये के भीतर के बजट होटलों को तरजीह दी।