Makar Sankranti 2018: इस मकर संक्रान्ति अपने दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 5 स्पेशल मैसेज

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है मकर संक्रान्ति. उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को 'दान का पर्व' भी कहा जाता है. खासकर इलाहाबाद में एक महीने से चल रहे माघ मेले का पहला स्नान मकर संक्रान्ति के दिन से ही शुरू होता है जो शिवरात्रि तक चलता है.

Makar Sankranti 2018: इस मकर संक्रान्ति अपने दोस्तों को SMS, Facebook और WhatsApp पर भेजें ये 5 स्पेशल मैसेज

इस मकर संक्रान्ति अपने दोस्तों ये खास मैसेज

खास बातें

  • मकर संक्रान्ति के लिए खास मैसेज
  • हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है मकर संक्रान्ति
  • नेपाल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
नई दिल्ली:

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है मकर संक्रान्ति. ये भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को 'दान का पर्व' भी कहा जाता है. खासकर इलाहाबाद में एक महीने से चल रहे माघ मेले का पहला स्नान मकर संक्रान्ति के दिन से ही शुरू होता है जो शिवरात्रि तक चलता है.

मकर संक्रांति 2018: पूजा व‍िधि, मंत्र, स्‍नान का शुभ मुहूर्त, महत्‍व और मान्‍यताएं

इसके अलावा यह त्योहार अलग-अलग राज्यों में भी मनाया जाता है. इसे दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है. बिहार में इस दिन खिचड़ी बनाई जाती है , इसीलिए वहां इस पर्व को खिचड़ी नाम से ही जाना जाता है. पंजाब में इसे लोहड़ी के तौर पर मनाया जाता है. वहीं, असम में इसे माघ-बिहू के नाम से भी जाना जाता है.  

मकर संक्रांति 2018: अपने चाहने वालों को ये मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

अगर आपके यहां भी इस पर्व का खास महत्व है तो नीचे दिए गए मैसेजेस को भेजकर अपने करीबियों को विश करें. 

मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योहार
 

makar

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti
 
makar

मिठी बोली, मिठी जुबान,
इस त्योंहार का यही है पैगाम…
Take Sweet, Talk Sweet & Be Sweet…
Happy Makar Sankranti
 
makar

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
Happy Makar Sankranti
 
makar sanskranti

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…
 
makar

देखें वीडियो - जयपुर में मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ खास परंपराएं...
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com