इस शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह पर प्लाज्मा किया डोनेट, कोरोना से जंग जीतने वालों से की यह अपील

25 अप्रैल को हमारी शादी की सालगिरह होती है. मेरी पत्नी कुछ करना चाह रही थी तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें इस दिन कुछ अच्छा काम करना है इसलिए आप मेरे साथ चलें और वो मुझे लेकर हॉस्पिटल गईं और हमने प्लाज्मा डोनेट कर दिया.'

इस शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह पर प्लाज्मा किया डोनेट, कोरोना से जंग जीतने वालों से की यह अपील

प्लाजमा डोनेट करने अर्जुन ने बाकी लोगों से भी प्लाजमा डोनेट करने की अपील की.

नई दिल्ली:

पूरे देश में इस समय कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi government) और डॉक्टर्स, इस थेरेपी को कामयाब बनाने के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट (Plasma Donate) करने की अपील कर रहे हैं. इसके बाद अब लोगों में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए उत्साह भी देखा जा रहा है.

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में रहने वाले प्लाज्मा डोनर अनुज शर्मा ने शनिवार 25 अप्रैल को अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर प्लाज्मा डोनेट किया. अनुज शर्मा ने एनडीटीवी को बताया कि 'लगभग दो-तीन दिन पहले ILBS हॉस्पिटल से डॉक्टर मीनू वाजपेई का फोन आया और उन्होंने मेरी पत्नी से बात की और उनको बताया कि हम एक रिसर्च कर रहे हैं और प्लाज्मा से कुछ मरीजों का जीवन बच गया है. इसलिए कृपया आप अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सामने आएं.

25 अप्रैल को हमारी शादी की सालगिरह होती है. मेरी पत्नी कुछ करना चाह रही थी तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें इस दिन कुछ अच्छा काम करना है इसलिए आप मेरे साथ चलें और वो मुझे लेकर हॉस्पिटल गईं और हमने प्लाज्मा डोनेट कर दिया.'

अनुज शर्मा ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में कोई तकलीफ नहीं हुई. बस एक सुई लगने का पता चला और लगभग 45 मिनट में सारा कार्य पूरा हो गया और हम अपने घर आ गए.' 46 साल के अनुज शर्मा 20 मार्च को विदेश से लौटे थे और 29 मार्च को जब उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले थे. यही नहीं उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि अनुज बताते हैं कि उनको कोई लक्षण नहीं थे. इसके बाद अब अनुज शर्मा के घर में सब ठीक है और अर्जुन शर्मा चाहते हैं कि दूसरे लोगों के घर परिवार भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनुज शर्मा, दूसरे लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि सामने आए और प्लाज्मा डोनेशन करें. अनुज शर्मा ने कहा 'मैं सभी से कहना चाहूंगा कि अगर कोरोना को खत्म करना है तो जितने भी कोरोनवॉरियर हैं, जिनका अब कोरोना नेगेटिव हो चुका है वो सभी लोग सामने आएं और कुछ भी रिसर्च अगर होती है तो उसमें मदद करें.'